एंटी चीट बिल पर ये क्या बोल गईं Kangana Ranaut? गलती का एहसास होते ही डिलीट की पोस्ट
Kangana Ranaut On Anti Cheating Bill. Photo Credit- Instagram
Kangana Ranaut On Anti Cheating Bill: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा से अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं चूकतीं। इस चक्कर में कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कंगना ने केंद्र सरकार के नए कानून एंटी चीटिंग बिल (Anti Cheating Bill) को गलत समझ लिया। कंगना ने बिल को रिलेशनशिप और इंटीमेसी से जोड़ते हुए स्टूडेंट्स की इंटीमेसी उम्र को तय करने की मांग सरकार के सामने रख दी। जब कंगना को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से पोस्ट को डिलीट कर दिया। अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Raj Kundra का फिर अतरंगी लुक, शिल्पा शेट्टी के पति को इस हाल में देख फैंस भी हुए कन्फ्यूज
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि केंद्र की सरकार ने करीब दो हफ्ते पहले लोकसभा में एंटी चीटिंग बिल को पास किया था। इस बिल पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी राय रखी। हालांकि यहां एक्ट्रेस से एक गलती हो गई। दरअसल, कंगना ने एंटी चीटिंग बिल (What is Anti Cheating Bill) को स्टूडेंट्स के लिंक-अप और इंटीमेसी से जोड़ने की भूल कर दी। उन्होंने एक पैरोडी पेज की खबर का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए सरकार से मांग की है कि वह एक ऐसा कानून लाए जिसमें टीनएजर्स के इंटीमेट होने की उम्र सीमा तय हो।
एंटी बिल कानून पर भूल
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एंटी चीटिंग बिल को लेकर अपनी राय शेयर की। साथ ही बिल को रिलेशनशिप स्पिन दे दिया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने डेटिंग ऐप चलाने वालों के लिए सजा की मांग भी की। दरअसल, कंगना रनौत परीक्षा के लिए लाए गए एंटी बिल कानून को गलत समझ बैठीं और उन्होंने बिल पर बेबाकी के साथ अपनी राय रख दी।
कंगना ने कही ये बात
अपनी इंस्टा स्टोरी में कंगना रनौत ने लिखा, 'मैं सरकार से अनुरोध करना चाहती हूं कि किसी भी पुरुष को महिला के साथ लंबे समय तक डेट करने के बाद उसे छोड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए। अगर वह ऐसा करता है तो उसे महिला के भरण-पोषण का भुगतान करना होगा। उसे कैजुअल हुक अप देना होगा।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'कई शादी करने वाले पुरुषों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए। साथ ही स्कूल के बच्चों के लिए यौन संबंधों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।'
कंगना रनौत यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा, 'शादी की उम्र की तरह ही इंटीमेसी की उम्र भी तय होनी चाहिए। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बाल विवाह या फिर शादी के लिए सख्त उम्र रखने का क्या मतलब है?' कंगना ने सवाल उठाते हुए कहा कि सेक्शुअल एक्टिविटीज में ऑनलाइन शामिल होना और स्कूलों में इंटीमेसी को शामिल करना अब एक कल्चर बन गया है।
यूजर्स ने किया ट्रोल
कंगना रनौत का लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि जब एक्ट्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ही अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन यूजर्स ने उनकी पोस्ट देख ली जिसके बाद लोग कंगना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा लाए गए एंटी चीटिंग बिल में साफ कहा गया है कि इस बिल को परीक्षा केंद्रों में नकल को रोकने के लिए लाया गया है। बिल के तहत नकल करते हुए पकड़े जाने पर दस साल की सजा और एक करोड़ रुपए जुर्माना का प्रावधान है। हालांकि ये सजा स्कूली बच्चों पर लागू नहीं होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.