TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Kamal Haasan की टिप्पणी पर बवाल, कन्नड़ समर्थक संगठन ने की शिकायत

कमल हासन के बयान पर कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज की। कहा गया यह बयान कन्नड़ समर्थकों की भावनाएं आहत करता है।

कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बुधवार को बेंगलुरु पुलिस में अभिनेता कमल हासन के खिलाफ शिकायत दी है। यह शिकायत उनकी आने वाली फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च पर दिए गए बयान को लेकर की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "तमिल भाषा से कन्नड़ भाषा पैदा हुई है।"

क्या है मामला?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने यह शिकायत आरटी नगर पुलिस स्टेशन में दी। उन्होंने कहा कि कमल हासन का यह बयान कन्नड़ बोलने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और तमिल और कन्नड़ लोगों के बीच तनाव पैदा करता है। शिकायत में यह भी कहा गया कि जब भी कोई तमिल फिल्म रिलीज होती है, तो इस तरह के बयान दिए जाते हैं, जो कन्नड़ लोगों के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं और दोनों समुदायों के बीच शांति को बिगाड़ते हैं। पुलिस की तरफ से एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। कानूनी सलाह ली जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

कमल के बयान पर नाराजगी

कमल हासन के बयान के बाद कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने विरोध किया। बेलगावी, मैसूरु, हुब्बली और बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर कमल हासन के पोस्टर जलाए गए और उनके खिलाफ नारे लगाए गए। कुछ लोगों ने धमकी दी है कि अगर कमल माफी नहीं मांगते, तो वे कर्नाटक में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को दिखाने नहीं देंगे।

कमल हासन ने क्या कहा था?

रविवार को कर्नाटक में फिल्म के प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा,"उयिरे उरवे तमिऴे" यानी "मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है।" फिर उन्होंने कहा, "अभिनेता शिवराजकुमार मेरे परिवार की तरह हैं, भले ही वे दूसरे राज्य से हैं। इसलिए वो यहां मौजूद हैं। जब मैंने अपनी बात शुरू की, तो मैंने कहा कि मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है। आपकी भाषा कन्नड़ तमिल से निकली है, इसलिए आप भी उसी परिवार का हिस्सा हैं।"

कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार

बाद में मीडिया से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, "मैंने जो भी कहा, वह प्यार से कहा। इतिहासकारों से मैंने भाषाओं का इतिहास सीखा है। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जो हमेशा दूसरों के लिए खुला रहा है।" ये भी पढ़ें- रजनीकांत के करीबी दोस्त का निधन, साउथ के जाने-माने एक्टर थे राजेश विलियम्स


Topics:

---विज्ञापन---