Kalamkaval: ममूटी की यह फिल्म 'कलमकावल'जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. उसके बाद से ही लोग इस मूवी को ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल यह 'कलमकावल' फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर में दस्तक दी थी. इस फिल्म ने जमकर नोट छापे थे. ममूटी की इस फिल्म को जिथिन के. जोस के निर्देशन में बनाया गया है. हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने इसकी ओटीटी डेब्यू तारीख कंफर्म कर दी है. चलिए जानते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.
यह भी पढ़ें: 15 करोड़ में बनी 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले 300 करोड़, क्या आपने देखी?
---विज्ञापन---
कब और किस ओटीटी पर आएगी 'कलमकावल'
ममूटी की फिल्म 'कलमकावल' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था. तब से ही लोग इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अगर आप भी इस फिल्म का OTT पर इंतजार कर रहे थें, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल 'कलमकावल' के मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है. आपको बता दें कि यह फिल्म सोनी लिव पर 16 जनवरी को स्ट्रीम की जाएगी. OTT Platform ने इस फिल्म की एक झलक और एक नोट साझा कर इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म को 4 भाषाओं में पेश किया है, तमिल, मलयालम, हिंदी और तेलुगु. अब देखने वाली बात यह होगी क्या यह फिल्म थिएटर की तरह ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर पाती है या नहीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The Raja Saab Review: ट्रैकिंग से डबिंग तक…प्रभास की फिल्म में ये 5 गलतियां बन गईं सबसे बड़ी आफत
'कलमकावल' ने कितनी की थी कमाई
ममूटी की फी 'कलमकावल' ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी. सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने भारत में 37.07 करोड़ रुपये कमाए थे.वहीं इस मूवी ने वर्ल्डवाइड करीब 81.9 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म को IMDb ने 7.5 की शानदार रेटिंग में दी है.