Kadak Singh Trailer Out: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म ‘कड़क सिंह’ (Kadak Singh) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस भी एक्टर की इस फिल्म का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, अब इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बात दें कि हाल ही में पंकज ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट रिवील की थी। वहीं, अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें- इस गायिका ने अकेलेपन में लिया था शराब का सहारा, सिगरेट की तलब ने तो रुकवा दी थी ट्रेन
Kadak Singh का ट्रेलर आउट
बता दें कि जी5 ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘कड़क सिंह’ के ट्रेलर को रिलीज किया है। ट्रेलर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि एक हादसा, चार कहानियां, एक ब्लरी सच, विल #KadakSingh बी एबल टू फाइंड हिज ट्रुथ? ट्रेलर आउट नॉव #KadakSinghOnZEE5 वहीं, अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है।
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
इस ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है। दर्शक को फिल्म का ट्रेलर खूब भा रहा है। वहीं, अब इस पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। एख यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह, बहुत अच्छा लग रहा है सर, मैं इंतजार नहीं कर सकता। आपको कामयाबी मिले। दूसरे यूजर ने लिखा कि शानदार अभिनय, नेचुरल अभिनय सर। तीसरे यूजर ने लिखा कि बेहद शानदार। इस तरह का रिएक्शन इस ट्रेलर पर आ रहा है।
इस दिन रिलीज होगा Dunki का Drop 2
इसके साथ ही बता दें कि शाहरुख खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। वहीं, अब किंग खान के फैंस के लिए फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट है।
[caption id="attachment_450622" align="alignnone" ] Dunki Drop 2[/caption]
बता दें कि राहुल राउत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा कि #DunkiDrop2 22 नवंबर, बुधवार को रिलीज होगा! एक सैनिक की वादा निभाने की यात्रा की यह दिल छू लेने वाली कहानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!