TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Kabir Bedi: चार शादियां कर कबीर बेदी ने बटोरीं सुर्खियां, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक्टर ने बनाई पहचान

Kabir Bedi: कबीर बेदी की पहचान सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। एक्टर ने हिंदी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह यूरोप में भी एक बेहतरीन स्टार बनकर उभरे। कबीर बेदी वॉइस आर्टिस्ट […]

Kabir Bedi
Kabir Bedi: कबीर बेदी की पहचान सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। एक्टर ने हिंदी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह यूरोप में भी एक बेहतरीन स्टार बनकर उभरे। कबीर बेदी वॉइस आर्टिस्ट भी हैं। वह अपनी भारी-भरकम आवाज के लिए जाने जाते हैं। कबीर बेदी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें अपनी शर्तों पर जीने वाला इंसान कहा जाता है। एक्टर ने अपनी लाइफ में चार शादियां की हैं। यह भी पढ़ें- Aruna Irani: ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ में बतौर गेस्ट नजर आएंगी अरुणा ईरानी, बचपन के दिनों को याद कर हुई भावुक

कबीर बेदी ने फिल्म, टीवी और थिएटर आर्टिस्ट के रूप में बनाई पहचान 

फिल्म, टीवी और थिएटर आर्टिस्ट के रूप में पहचान बनाने वाले कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर (पाकिस्तान) में एक सिख परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबा प्यारे लाल सिंह बेदी है, जो कि एक पंजाबी सिख, एक लेखक और दार्शनिक थे। वहीं मां फ्रेडी बेदी एक ब्रिटिश महिला थीं। उनकी मां का जन्म इंग्लैंड के डर्बी में हुआ था।

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं कबीर बेदी 

कबीर बेदी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई नैनीताल, उत्तराखंड के शेरवुड कॉलेज और स्टीफन कॉलेज से की और स्नातक दिल्ली से की। कबीर बेदी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। कबीर बेदी को बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। इनमें 'खून बरी मांग', 'मोहन जोदाड़ो', 'साहब बीवी और गैंगस्टर' शामिल हैं।

ये हैं एक्टर की चर्चित फिल्में

'सीम', 'सजा', 'मेरा शिकार', 'इश्क', 'हलचल', 'कच्चे धागे', 'अशांति', 'आखरी कसम', 'कुर्बान', 'यलगार' इनकी चर्चित फिल्में हैं। बता दें कि बेदी को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय कलाकार के रूप में भी जाना जाता है। इन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने चार शादियां की हैं। यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan, Sanjeev Kumar: भिखारी समझकर जया बच्चन ने इस सुपरस्टार को भगाने के लिए बुला लिए थे गॉर्डस, फिर मांगी माफी

कबीर बेदी ने की है चार शादियां

बता दें कि, कबीर बेदी की पहली शादी वर्ष 1969 में प्रोतिमा बेदी से हुई थी, जो कि एक ओडिशी डांसर थीं। मगर 1974 में दोनों का तलाक हो गया। एक्टर ने दूसरी शादी ब्रिटिश मूल की फैशन डिजाइनर सुजैन हम्प्रेज से की यह शादी भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। दूसरी पत्नी से तलाक लेने के कुछ समय बाद कबीर बेदी ने तीसरी शादी करने का एलान कर दिया। 1992 में कबीर बेदी ने टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक रिड्स के साथ शादी की। मगर 2005 में तीसरी पत्नी से भी इनका तलाक हो गया। इसके बाद कबीर बेदी ने 2016 में अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर परवीन दोसांज के साथ साथ फेरे लिए। बता दें उनकी चौथी पत्नी उनसे 29 साल छोटी है।


Topics:

---विज्ञापन---