नई दिल्ली: जयपुर में आयोजित हो रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF 2023) में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर सवाल उठे हैं। कुछ ऐसा ही सवाल गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से भी पूछा गया। अख्तर ने इस सवाल के जवाब में कहा- राइटर्स को हॉलीवुड को बायकॉट नहीं करना चाहिए, उन्हें बस लिखते रहना चाहिए। इस सबसे कुछ होना नहीं है। हमारे मुल्क में हम फिल्मों से प्यार करते हैं। अख्तर ने आगे कहा- हमारे डीएनए में कहानी है। कहानी सुनना और सुनाना हमारे डीएनए में है। हमारी कहानियों में गीत भी हमेशा से होते थे। आप हिंदी या इंडियन फिल्मों की इज्जत करिए।
औरपढ़िए -Mission Majnu Review: ‘मिशन मजनूं’ में दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा की देशभक्ति, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू
इसे संरक्षित किया जाना चाहिए
अख्तर ने आगे कहा- हमारी औसत फिल्म 135 देशों में रिलीज होती है। भारतीय सिनेमा दुनिया में सबसे मजबूत सद्भावना दूतों में से एक है। अगर हेड काउंट किया जाए तो हॉलीवुड से ज्यादा हमारे स्टार्स को दुनिया में पहचाना जाता है। हां ये अलग बात है कि वो अमीर मुल्क हैं और उनका बजट ज्यादा है, लेकिन हमारे स्टार्स की पहचान ज्यादा है। आज आप यदि इजिप्ट या जर्मनी जाएंगे और अगर वहां कहें कि मैं इंडियन हूं तो वो आपसे कहेंगे- क्या आप शाहरुख खान को जानते हैं। हमारी फिल्में और लोग दुनिया में देश के लिए कितना गुडविल फैला रही हैं। हम भारत की एक बड़ी सॉफ्ट पावर हैं और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।
औरपढ़िए -Chhatriwali Review: ‘छतरीवाली’ ने सेक्स एजुकेशन पर लगाई क्लास, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यूऔरपढ़िए-मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें