Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jio Hotstar पर एंटरटेन करने आ रहे 6 नए शो, लिस्ट में वेब सीरीज और फिल्म भी शामिल

Jio Hotstar Upcoming Shows: जियो हॉटस्टार पर नए रियलिटी शो, वेब सीरीज, फिल्म और टीवी शो आने के लिए तैयार हैं। ये सभी शो जुलाई और अगस्त में स्ट्रीम होंगे। यहां पूरी लिस्ट दी गई है।

जियो हॉटस्टार पर नए शोज आ रहे हैं। Photo Credit- Social Media
Jio Hotstar Upcoming Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार जुलाई और अगस्त के महीने में कई सारी वेब सीरीज, टीवी शो और फिल्मों के जरिए आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इसमें मुनव्वर फारूकी के दो रियलिटी शो भी शामिल हैं, जिसके जरिए कॉमेडियन अपने फैंस को मनोरंजन की डोज देंगे। अगर आप भी बेताब हो रहे हैं कुछ नया ताजा देखने के लिए तो फटाफट यहां दी गई लिस्ट पर एक नजर डालें और अपकमिंग शोज और सीरीज की प्रीमियर डेट अभी से नोट कर लें।

स्पेशल ऑप्स सीजन 2

बॉलीवुड एक्टर के. के. मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज का प्रीमियर 18 जुलाई को होगा। पहले स्पेशल ऑप्स सीजन 2 को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था। यह भी पढ़ें: OTT पर पूरे हफ्ते आएगा एंटरटेनमेंट का सैलाब, रिलीज हो रहीं 5 फिल्में और सीरीज

द सोसायटी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जियो हॉटस्टार पर नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम द सोसायटी है। शो का प्रोमो जारी किया जा चुका है। शो की थीम सोसायटी पर बेस्ड होगी जिसकी सच्चाई को शो में दिखाया जाएगा।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। स्मृति ईरानी एक बार फिर इंडिया के हर घर में तुलसी वीरानी के रूप में दिखाई देंगी। ये शो 29 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगा।

सरजमीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन भी 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

पति पत्नी और पंगा

2 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर एक और नया शो पति पत्नी और पंगा भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इस शो में टीवी की पॉपुलर जोड़ियां हिस्सा लेंगी और रिश्तों के रियलिटी चेक का सामना करेंगी। शो को मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे जज करते हुए दिखेंगे।

धाकड़ बीरा

जियो हॉटस्टार पर एक और नया टीवी शो स्ट्रीम हो रहा है, जिसका नाम धाकड़ बीरा है। 24 जुलाई को रिलीज होने वाले शो का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। इस शो की कहानी एक भाई और उसकी नवजात बहन के इर्द-गिर्द घूमती है।


Topics:

---विज्ञापन---