TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Aazam: अपकमिंग फिल्म ‘आजम’ और करियर पर बोले जिमी शेरगिल- ‘अभी हम जिंदा हैं’

Aazam: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरिगल (Jimmy Shergill) एक बार फिर दमदार एक्टिंग के साथ स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म आजम (Aazam) 19 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। हर तरफ फिल्म के दमदार डॉयलॉग्स का ही बोलबाला है। फिल्म […]

Aazam: बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरिगल (Jimmy Shergill) एक बार फिर दमदार एक्टिंग के साथ स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म आजम (Aazam) 19 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। हर तरफ फिल्म के दमदार डॉयलॉग्स का ही बोलबाला है। फिल्म की राइटिंग से लेकर डायरेक्शन तक का जिम्मा श्रवण तिवारी ने संभाला है। फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज को तैयार आजम (Aazam)

फिल्म आजम (Aazam) की रिलीज को सिर्फ कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान जिमी शेरगिल ने न्यूज 24 की हिंदी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म आजम (Aazam) से लेकर अपनी अब तक की जर्नी पर खुलकर बात की। आइए डालते हैं नजर- 1- आपकी अपकमिंग फिल्म आजम सुर्खियों में है, आप इसमें क्या रोल प्ले कर रहे हैं ? आज़म 19 मई को रिलीज़ हो रही है। यह मुंबई की एक रात की कहानी है जब मुंबई शहर में बहुत सारी घटनाएं घटने लगती हैं और किस तरह से अंडरवर्ल्ड और पुलिस और राजनेता, हर कोई हिल जाता है। क्या हो रहा है ? कौन कर रहा है ? कैसे क्या यह हो रहा है ?... समय के खिलाफ दौड़, एक बहुत ही अनोखी प्रेजेंटेशन, एक बहुत ही अनोखा स्क्रीनप्ले और अगर आपको ट्रेलर पसंद आ रहा है, अगर आपको लगता है कि आप जाकर इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो मैं आपसे वादा करता हूं कि यह फिल्म ट्रेलर से हजार गुना बेहतर है। 2- हमने जिमी शेरगिल को लवी-डवी रोल प्ले करते हुए देखा है। आजम में आपने एक दमदार करेक्टर प्ले किया है। यह कितना मुश्किल था और आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा ? यह लवी-डवी के आस-पास भी नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें कई कैरेक्ट हैं। कुछ की ड्यूरेशन ज्यादा है, कुछ की कम लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यह दमदार नहीं है। यह कहानी है कि सुबह होने से पहले सब कुछ खत्म होना है और आप अभी भी उस दौड़ में हैं तो ये उस तरह की कहानी है। मुझे लगता है यह एक सस्पेंस फिल्म है इसलिए हमें इसे थोड़ा सस्पेंस ही रखना चाहिए। 3- जब आपको 40 रात की शूटिंग के लिए कहा गया तो आपने मना कर दिया था तो फिर बाद में कैसे राजी हो गए ? मैं रात में शूट करने का इतना बड़ा शौकीन नहीं हूं मगर गलती से कुछ ऐसा हुआ। शायद मेरे नसीब में ये फिल्म लिखी गई थी इसलिए मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ ली और मुझे इतनी पसंद आई कि मैंने कहा आप 40 रातें नहीं 80 रातें ले लो लेकिन मैं ये फिल्म करूंगा ही करूंगा। 4- आपने कहा था कि आपको स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले इतना आकर्षक लगा कि आप छोटे से छोटे रोल को प्ले करने के लिए भी तैयार हो गए।  मुझे जब बताया कि ये तो वहीं फिल्म है जिसके लिए आपने मना कर दिया था तो मैंने कहा इतने वक्त के बाद अगर ये किसी और के पास भी चली गई है तो उनसे कहो कि छोटा रोल हो वो दे दें मुझे, लेकिन मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं क्योंकि ये कहानी बहुत कमाल की है। 5- इसके ट्रेलर में थ्रिल भी हैं एक्शन भी, सस्पेंस भी है, लेकिन डॉन की गोलियों पर गाड़ियां उड़ती हुई नहीं दिख रही, इतना रियल रखने की कोई खास वजह ? जी हां फिल्म में गाड़ियां नहीं उड़ने वाली, ये एक दिमागी खेल है। जैसा रियल लाइफ में होता है कि गोली चलती है तो आपको चलती दिखती है। जैसा कि मैंने आपको बताया ये फिल्म रेस अगेन्सट टाइम है। मजेदार फिल्म है, सस्पेंस वाली फिल्म है। लास्ट तक आपको सीट से बांध के रखेगी। 6- आप फ्यूचर में ओटीटी को कैसे देखते है ? मैं ओटीटी करता रहता हूं। एक सीरीज आई थी योर ऑनर (Your Honor) जिसके 2 सीजन बन चुके हैं और उम्मीद करता हूं कि तीसरा भी जल्दी बनेगा और एक सीरीज मैंने की थी रंगबाज 2 (Rangbaaz2) जो लोगों को बहुत पसंद आई थी। मैं कोशिश करता हूं कुछ इंट्रेस्टिंग शो मेरे पास आता है तो साल-डेढ़ साल में एक तो करता ही हूं। 7- माचिस से आजम तक के अपने 25 साल के सफर को आपको 2 लाइन में बयां करना हो तो ? कमाल की बात आपने की है कि अगर 25 से 30 साल की जर्नी को दो लाइन में डिस्क्राइब करना हो तो मैं यहीं कहूंगा कि - अभी हम जिंदा हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.