TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

‘साथ सोने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन नौकरी…’, Bigg Boss में छलका जिग्ना वोरा का दर्द

Jigna Vora Emotional In Bigg Boss: जिग्ना वोरा अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करती नजर आईं हैं। हाल ही में उन्होंने फिर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया है कि उस एक केस के बाद उनको नौकरी मिलने में कितनी दिक्कतें हुई हैं।

image credit: social media
Jigna Vora Emotional In Bigg Boss: एक्स-क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा पिछले काफी समय से खूब चर्चा में हैं। एक तरफ उनपर बनी वेब सीरीज 'स्कूप' लोगों को काफी पसंद आई है, तो वहीं वह बिग बॉस में जिग्ना वोरा अपनी जिंदगी के बारे में कई खुलासे करती नजर आईं हैं। हाल ही में उन्होंने फिर अपनी जिंदगी के बारे में खुलासा किया है कि उस एक केस के बाद उनको नौकरी मिलने में कितनी दिक्कतें हुई हैं। बेटे पर न पड़े अतीत की परछाईं पूर्व क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा बिग बॉस 17 में अपनी सच्चाई साबित करने के लिए आई हैं। वह शो में अक्सर अपने मुश्किल दिनों के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में आए एक एपिसोड में जिग्ना अपने बेटे के बारे में बातें करती हुई दिखी हैं। एपिसोड में जिग्ना ऐश्वर्या शर्मा से बात करती हुई नजर आई हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल पर पत्थर रखकर अपने बेटे को मुंबई से दूर रखती हैं, ताकि उनके अतीत की परछाईं बेटे पर न पड़े। यह भी पढ़ें: ये Bollywood Stars रह चुके हैं Engineering स्टूडेंट्स, एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी रहे अव्वल बेटे को भी नहीं मिल रही थी नौकरी जिग्ना कहती हैं कि मैंने अपने बेटे को जानबूझकर दूर भेजा है, उसकी सुरक्षा की वजह से। मैं नहीं चाहती कि वह यहां रहे और कोई उसपर उंगली उठाए। मेरा एक ही लड़का है, मुझे इसी वजह से इन सब चीजों से डर लगता है। जिग्ना आगे कहती हैं कि लोग यहां उसे एक खूनी का लड़का कहते थे, इसलिए उसको नौकरी नहीं मिलती थी। मुंबई में इंजीनियरिंग में उसको एडमिशन नहीं मिला, फिर पुणे जाकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना पड़ा था। इज्जत देने में है दिक्कत इसके आगे जिग्ना ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, मुझे भी जॉब नहीं मिली, लेकिन मेरे साथ सोने के लिए 100 लोग तैयार थे। जॉब देने के लिए कोई तैयार नहीं है, लेकिन डेट पर ले जाने में किसी को कोई समस्या नहीं है। पब्लिक फेस हूं न 100 में से 2 लोग तो पहचानेंगे ही। सीईओ को होटल के रूम में ले जाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन काम देने और इज्जत देने में दिक्कत है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.