Jewel Thief Teaser: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ' को लेकर चर्चा में हैं। 'ज्वेल थीफ' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बीच अब मेकर्स ने इस अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। एक मिनट सात सेकंड के इस टीजर वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर माहौल बना दिया। इस फिल्म के टीजर में सैफ कमाल के एक्शन के मोड़ में हैं। आइए जानते हैं कि टीजर कैसा है और इसको लेकर पब्लिक की क्या राय है?
कैसा है Jewel Thief का टीजर?
सैफ और जयदीप की फिल्म 'ज्वेल थीफ' के टीजर की बात करें तो इस फिल्म में टीजर में एक अलग ही कहानी नजर आ रही है, जो लोगों में आते ही अपनी छाप छोड़ गई। फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर की बात करें तो इसके शुरू में ही देखने को मिलता है कि समुंद्र में एक बड़ा जहाज नजर आ रहा है।
'रेड सन' पर होगा बवाल
इसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आ रही है कि ऐसा क्या है, जो वो इतना बड़ा रिस्क लेने को तैयार हो गया। इसके जवाब में कहा जाता है 'रेड सन' और ये कोई और नहीं बल्कि 'पाताल लोक 2' के हाथीराम चौधरी यानी जयदीप अहलावत कहते हैं। रेड सन... कुछ और नहीं बल्कि एक हीरा है, जिसकी कीमत है 500 करोड़ रुपये।
यूजर्स ने की तारीफ
वहीं, अगर इस टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात करें, तो हर कोई इसका सरहाना ही कर रहा है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि जयदीप सर और सैफ अली खान ने आग लगा दी। दूसरे यूजर ने कहा कि मजा आ गया। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि ये किसी चोरी की घटना से इंस्पायर लग रही है। एक और यूजर ने कहा कि सैफ अली खान फिर से अपने रोल में हैं। एक अन्य ने कहा कि क्या कमाल का टीजर है। इस तरह के रिएक्शन लोगों ने इस वीडियो पर दिए हैं।