Jawan Box Office Collection Day 11: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि, बीच में कुछ दिनों के लिए फिल्म की कमाई की रफ्तार में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, जिसने एक बार फिर तेज गति से रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी है। इस बात का अंदाजा 'जवान' की 11वें दिन की कमाई से लगाया जा सकता है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ते हुए 450 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।
पीछे कई दिनों से SRK की मोस्ट अवेटेट फिल्म रही 'जवान' की कमाई में कमी देखने को मिल रही है, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि फिल्म की कमाई 400 करोड़ में ही सिमट कर रह जाएगी, लेकिन वीकेंड से फिल्म की कमाई में धांसू उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके बाद ये पूरी उम्मीद है कि फिल्म 500 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार करेगी।
यह भी पढ़ें: ‘यकीन नहीं होता…’, R Madhavan ने बेंगलुरु एयरपोर्ट को लेकर कही ये बात, PM Modi का आया रिएक्शन
11वें दिन Jawan ने फिर की धांसू कमाई
वहीं, अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Jawan Box Office Collection Day 11) की 'जवान' के 11वें दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने अपने 10वें दिन से ज्यादा कमाई करते हुए 36.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 477.28 करोड़ का रहा। इससे पहले फिल्म ने 10वें दिन 31.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के 11वें दिन की टोटल कमाई देखने के बाद ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म 500 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी पार कर लेगी।
वर्ल्डवाइड कमाई में भी Jawan मचा रही धमाल
इसके अलावा अगर SRK की 'जवान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। हाल में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियस ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए ये जनाकारी दी कि 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 797.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।