Jaswinder Bhalla Death popular Punjabi Comedian: पंजाबी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बड़ी दुखद खबर। फिल्मों में लोगों को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली में निधन हो गया। 65 की उम्र में फोर्टिस अस्पताल में जसविंदर भल्ला ने आखिरी सांस ली। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला को कैरी ऑन जट्टा की सीरीज में एडवोकेट ढिल्लो के नाम से मशहूर हुए थे।
जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार मोहाली में 23 अगस्त को होगा। बताया जा रहा है कि जसविंदर भल्ला काफी समय से बीमार थे और उनपर कोई दवा असर नहीं कर रही थी। जसविंदर भल्ला ने पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी को अलग ऊंचाई दी।
---विज्ञापन---
जसविंदर भल्ला की यादगार फिल्में
कॉमेडियन जसविंदर भल्ला ने पंजाबी फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए। उनकी मुख्य फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा (2012) और कैरी ऑन जट्टा 2 (2018) में उनका एडवोकेट ढिल्लों का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ। जट्ट एंड जूलियट सीरीज की तीनों फिल्मों में भी उनके कॉमिक रोल को पसंद किया गया। इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज 420 (2014), यार अनमुल्ले (2011) औा मुंडेयां तों बचके रहीं (2014) में भी उनका किरदार पसंद किया गया। जसविंदर भल्ला के निधन की खबर से प्रशंसक और साथी कलाकार सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके सहकर्मियों और प्रशंसकों की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है।
---विज्ञापन---
प्रोफेसर से बने कॉमेडियन, मनीष सिसोदिया से जताया शोक
पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला एक्टिंग में आने से पहले प्रोफेसर थे। 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में जन्में जसविंदर भल्ला की छनकाटा सीरीज भी काफी हिट रही। फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के, जिंद जान’, बैंड बाजे जैसी एक के बाद एक कई हिट हिट फिल्में दीं। जसविंदर भल्ला के निधन पर मनीष सिसोदिया ने शोक जताया।