TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Laughter Chefs 2 में होगी Jannat Zubair की एंट्री, किसे रिप्लेस करेंगी एक्ट्रेस?

Laughter Chefs 2: जन्नत जुबैर ने 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एक पुराने कंटेस्टेंट की जगह ले ली है। अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस एक कंटेस्टेंट को रिप्लेस करने आ रही हैं।

Jannat Zubair Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2: कलर्स के सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो में एक बार फिर जन्नत जुबैर की एंट्री की खबर सामने आ रही है। जन्नत जुबैर एक बार फिर 'लाफ्टर शेफ्स' का हिस्सा बनने वाली हैं। अब सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत जुबैर फिर से शो में वापसी कर रही हैं। अपकमिंग एपिसोड में जन्नत जुबैर दिखाई दे सकती हैं। अगर अब शो में जन्नत की एंट्री हुई है, तो कोई तो जा रहा होगा। अब वो कौन हैं जिसे 'लाफ्टर शेफ्स 2' में जन्नत रिप्लेस करेंगी? वो भी जान लेते हैं।

विक्की जैन की जगह लेंगी जन्नत जुबैर

बतया जा रहा है कि 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में जन्नत जुबैर किसी की रिप्लेसमेंट बनकर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत इस शो में विक्की जैन को रिप्लेस करने आ रही हैं। हालांकि, ये टेम्पररी रिप्लेसमेंट होगा, क्योंकि विक्की जैन की बाकी कमिटमेंट्स के चलते अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग के लिए नहीं आ सकते। शूटिंग में उनकी कमी पूरी करने के लिए मेकर्स अब जन्नत जुबैर को वापस लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं।

कहीं और बिजी हैं विक्की जैन

मेकर्स चाहते हैं कि जन्नत जुबैर इस शो में विक्की जैन की कमी पूरी करें। साथ ही जन्नत के इस शो में शामिल होने से इसमें फ्रेशनेस आएगी और एक नई एनर्जी भी। वहीं, जब विक्की जैन का काम पूरा हो जाएगा, तो वो फिर से इस शो से जुड़ जाएंगे। आपको बता दें, इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स को रिप्लेस किया जा चुका है। अब्दु रोजिक को एक्टर करण कुंद्रा ने रिप्लेस किया है। उनके अलावा मन्नारा चोपड़ा की जगह शो में निया शर्मा की एंट्री हुई है। यह भी पढ़ें: ‘मैं डुप्लीकेट नहीं ब्लूप्रिंट हूं…’, Urvashi Rautela ने Aishwarya Rai Bachchan से तुलना पर दिया करारा जवाब

पहले सीजन में भी जन्नत को मिला था प्यार

ऐसे में अब जन्नत जुबैर फिर से अपनी कुकिंग स्किल्स के साथ फैंस को एंटरटेन करती हुई दिखाई देंगी। पहले सीजन में भी उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला था। रीम शेख और जन्नत जुबैर की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी। इन दोनों Gen Z ने कई बार अपना कुकिंग एक्सपेरिमेंट कर सभी को हैरान किया था। अब इस बार जन्नत फिर से ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरेंगी या नहीं, ये देखना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---