Nushrratt Bharuccha Stuck In Israel: पिछले महीने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'अकेली' (Akeli) में इराक में नौकरी करने नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) वहीं के युद्ध में फंस कर रह जाती हैं, जिसके बाद वे कई आतंकियों के बीच फंस जाती हैं और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर भारत वापस आती हैं। ये उनकी फिल्म की कहानी है, लेकिन हाल में एक्ट्रेस का साथ ऐसी एक घटना हो गई थी, जिसके बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई। दरअसल, एक्ट्रेस असल में इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध में फंस गई थीं।
इतना ही नहीं उनकी टीम का कहना है कि एक्ट्रेस से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। नुसरत भरूचा की टीम एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है 'दुख की खबर ये है कि नुसरत इजरायल में फंस गई हैं। वो हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा लेने वहां गई थीं'।
इजरायल और हमास के युद्ध में फंसी नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की घर वापसी हो चुकी है। हाल में एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस मीडिया से घिरी नजर आ रही हैं। साथ ही उनके चेहरे पर घर वापसी की खुशी होने के साथ-साथ वो डर भी है, जो एक्ट्रेस दो देशों के युद्ध में फंस कर मुश्किल से अपने देश वापस लौटी। वीडियो में मीडिया एक्ट्रेस से वहां के हालतों के बारे में जानकारी पूछ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस गाड़ी की तरफ जाती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की हुई घर वापसी फैंस हुए खुश
वहीं, एक्ट्रेस के भारत आने के बाद एक्ट्रेस की टीम, बी-टाउन के साथ-साथ फैंस भी खाफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस समय हमास और इस्राइल पर बड़ा टकराव देखने को मिल रहा है। जहां हमले में सैकड़ों मिसाइलें दाग जा रही हैं, जिसके चलते इस्राइल के 300 से ज्यादा नागरिकों की जान चली गई है। साथ ही 1000 लोग घायल हो गए।