Is Celebrity Masterchef Scripted?: सोनी लिव पर आने वाला शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों सुर्खियों में है। कभी शो की कंटेस्टेंट दीपिका शो बीय में छोड़ देती है तो कभी किन्हीं दो कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल हो जाता है। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर शो पर स्क्रिप्टेड होने का भी आरोप लग रहा है। जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि शो स्क्रिप्टेड है क्योंकि स्टेशन पर खाना बनाने वाले सेलेब्स नहीं बल्कि कोई और ही हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो के कंटेस्टेंट फैजल शेख की डिश तो दिखाई दे रही है लेकिन उनकी प्लेटिंग करने वाले हाथ फैजल के नहीं हैं। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पेज 'वाइब्स ऑफ किचन' ने लिखा है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पूरी तरह से स्किप्टेड है क्योंकि फैजल शेख की प्लेटिंग कोई और कर रहा था।
इस वीडियो को देखने के बाद अब हर किसी के मन में यही सवाल आ रहा है कि क्या वाकई शो स्क्रिप्टेड है? हालांकि वीडियो कितना सच्चा है, इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। ना ही इसके बारे में कोई भी पुष्टि की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर आए ढेरों कमेंट्स
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई यूजर्स की ओर से रिएक्शन्स देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा कि ये शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है क्योंकि जो सेलेब्स घर पर किचन में एंटर तक नहीं करते वो यहां पर खाना बना रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि रियल तो सिर्फ लाफ्टर शेफ्स ही हैं जिसमें लोग खाने को खराब कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Full Winners List: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में विनर्स की पूरी लिस्ट