TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘घोड़े पर नहीं आए…’ नुपुर शिखरे की ट्रोलिंग पर Ira Khan ने फैंस को दिया जवाब

Ira Khan and Nupur Shikhare: नुपुर शिखरे के वेडिंग लुक को लेकर चल रही ट्रोलिंग पर आयरा खान ने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जवाब दिया है।

pic credit -social media
Ira Khan and Nupur Shikhare: आमिर खान की लाडली आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे ने कल घरवालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोगों को आयरा खान का लुक काफी यूनिक लगा तो दूसरी तरफ फैंस नुपुर शिखरे के ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर दंग रह गए। दरअल नुपुर हाफ पैंट और बनियान में ही अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे और इन कपड़ो में ही इन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज की। उनका ये लुक फैंस का ध्यान अपनी और खींच रहा है और वो खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पाए, उन्होंने नुपुर के लुक पर कमेंट्स की बरसात कर दी। वहीं अब आयरा खान ने अपने पति के बचाव में कमेंट्स इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और सब ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक यूजर ने लिखा, इसके पास कपड़े नहीं हैं क्या। दूसरे ने लिखा, लगता है दोनों ही पागल है, एक ने तो ये तक कह दिया, दूल्हा भूल गया है, आज मेरा निकाह है, कुछ यूजर्स का कहना है घर में कर लेते शादी इससे अच्छा। 'वह घोड़े पर नहीं आए थे' आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नूपुर की एक फोटो शेयर की और लिखा, 'वह घोड़े पर नहीं आए थे। वह वेन्यू तक भागे थे और मैंने रास्ते में प्यारे पोस्टर लगाए।' आयरा का लुक वहीं आयरा के लुक की अगर बात करें तो उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए लहंगा पहना था। कोर्ट मैरिज के बाद अब 8 से 10 जनवरी के बीच कपल का ग्रैंड रिसेप्शन उदयपुर में आयोजित होगा।


Topics: