TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ira Khan की हल्दी सेरेमनी शुरू, किरण-रीना ने दामाद और समधन संग दिए पोज

Ira Khan Wedding Functions: आइरा खान के हल्दी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस खास मौके पर रीना दत्ता आमिर खान के घर पहुंचीं हैं, जिसके वीडियो सामने आ चुके हैं।

image credit: instagram
Ira Khan Wedding Functions: आमिर खान की बेटी आइरा खान कल यानि 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों ने 18 नवंबर को सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। आइरा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आमिर खान का घर खूबसूरत रोशनी से नहा चुका है। आमिर ने हाल ही में दोनों की शादी का खुलासा किया था। अब आइरा खान के हल्दी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस खास मौके पर रीना दत्ता और राव आमिर खान के घर पहुंचीं हैं, जिसके वीडियो सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्रियन साड़ी में दिखीं रीना दत्ता सामने आए लेटेस्ट वीडियो में किरण राव और रीना दत्ता को आमिर खान के घर जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सभी लोग मराठी गेटअप में तैयार नजर आ रहे हैं। किरण राव ने लेवेंडर और ब्लू कलर की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है और इसके साथ उन्होंने बालों में गजरा लगाया है। वहीं रीना दत्ता भी हरे रंग की महाराष्ट्रियन साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने रेड कलर का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। यह भी पढ़ें: जबरदस्ती की तारीफ…झूठा PR, फ‍िल्‍म ह‍िट कराने के पैंतरे, खुद Karan Johar की जुबानी रेड कुर्ते में दिखा नुपुर रीना दत्ता के साथ आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे भी नजर आ रहे हैं। नुपुर ने रेड कलर का प्लेन कुर्ता कैरी किया है। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट पायजामा और कोल्हापुरी के साथ कंप्लीट किया है। वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें किरण राव को गाड़ी से शगुन का कुछ सामान निकालते हुए देखा जा सकता है। किरण राव के इस वीडियो में उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को उनका लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है। शादी के बाद होंगे दो रिसेप्शन खबरें हैं कि कपल 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाला है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद इरा और नुपुर शिखरे 10 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा, वहीं दूसरा रिसेप्शन जयपुर में भी होगा। जिसमें बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली है, इसको लेकर खुद आमिर खान ने लोगों को न्योता दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---