नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत मार्च में अहमदाबाद में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई थी। जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने इस मौके पर शानदार परफॉर्मेंस देकर महफिल लूट ली थी। स्टार एक्ट्रेस ने फिल्म "पुष्पा: द राइज" के गीत "सामी" पर एंट्री ली और जब उन्होंने "पुष्पा" के "श्रीवल्ली" और "आरआरआर" के "नाटू नाटू" सॉन्ग्स पर डांस किया, तो भीड़ चीयर करने लगी। स्टार-स्टडेड इवेंट में साथी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और स्टार गायक अरिजीत सिंह ने भी प्रस्तुति दी। क्रिकेट के सबसे बड़े ईवेंट में रश्मिका की मौजूदगी बेहद खास बन गई थी। उद्घाटन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था।
विराट कोहली फेवरेट क्रिकेटर
अब रश्मिका मंदाना ने अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम और क्रिकेटर का खुलासा किया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट़्स पर कहा- आरसीबी। मैं बैंगलोर से हूं। हम इस साल ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल आरसीबी को खेलते हुए देख सकती हूं।" जब उनसे उनके पसंदीदा आईपीएल क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- विराट सर। वह स्वैगर और शानदार हैं।
आरसीबी ने सोमवार को लखनऊ में LSG के खिलाफ अपना मुकाबला खेला। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली ने 30 गेंदों में 3 चौके ठोक 31 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी खराब साबित हुई।