Ikkis Release Date: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. टिकट खिड़की पर हमेशा ही कोई ना कोई फिल्म अपना जलवा दिखा रही होती है. इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही हैं. इस बीच अब खबर आई है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.
कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म?
गौरतलब है कि हीमैन की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. जी हां, ये फिल्म अब 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने शेयर की है.
---विज्ञापन---
मेकर्स ने पीछे हटाई फिल्म की रिलीज डेट
मैडॉक फिल्म्स ने अपने एक्स पेज पर फिल्म की रिलीज डेट के पोस्टपोन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर साझा किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि इस नए साल में खुद को साहस का गिफ्ट दें.
---विज्ञापन---
जल्द आएगा फिल्म का ट्रेलर
पोस्ट में आगे लिखा है कि #Ikkis का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है. दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली युद्ध फिल्म में एक नया अध्याय शुरू होता है. भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी. कुछ नायक कम उम्र में ही दुनिया छोड़ जाते हैं. सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें, #Ikkis 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
इसके अलावा अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी बहादुरी और देशभक्ति से भरी हुई है. फिल्म को पोस्टर देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, जो बेहद दमदार है. इसमें अगस्त्य नंदा मिलिट्री लुक में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. हीमैन के फैंस और चाहने वालों के लिए ये बेहद खास है. इस फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें- OTT के कंटेंट और CBFC पर सरकार सख्त, लोकसभा में हुई चर्चा में साफ किए नियम