ICC Cricket World Cup 2023: आज के दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास है। आज रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है।
इस दौरान बड़ी तादाद में फैंस मैच का लुत्फ उठाने और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे है। साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी मैच का आनंद लेते हुए नजर आए। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सितारें मैच का आनंद लेने अहमदाबाद गए हैं।
यह भी पढ़ें- 8 साल बाद साथ काम करेंगे Kangana Ranaut-R. Madhavan, पैन इंडिया फिल्म में आएंगे नजर
IND vs AUS फाइनल मैच देखने पहुंचे ये सेलेब्स
शाहरुख खान-गौरी खान
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देख रहे हैं।
आशा भोंसले
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में किंग खान को स्टेडियम में आशा भोंसले के साथ बैठे और मैच का आनंद लेते हुए देख सकते हैं।
अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी
इसके साथ ही विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी स्टेडियम में मौजूद हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी स्टेडियम में फाइनल का लुत्फ लेने के लिए पहुंच चुके हैं।
आयुष्मान खुराना और सुहाना खान
आयुष्मान खुराना और सुहाना खान भी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखने आए हैं।
भारत को बड़ी उम्मीदें
बता दें कि आज का रोमांचक क्रिकेट मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया है। आज के मैत में 20 साल बाद दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं। बताते चलें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला है। हर भारतीय अपनी टीम की जीत के लिए हुआ कर रहा है। सभी को टीम इंडिया से बड़ी उम्मीदें हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया को 5 विकेट की क्षति हो चुकी है। देखने वाली बात होगी की आज की जीत किस टीम के खाते में जाती है।