पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अब इस दुनिया में नहीं रही है। कई दिन पहले हुमैरा के निधन की खबर आई थी। इसके बाद इस मामले में एक के बाद एक अपडेट सामने आया। हुमैरा की मौत की खबर से फैंस बेहद मायूस हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस का आखिरी वाइस मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में हुमैरा क्या कह रही है? आइए जानते हैं इसके बारे में...
हुमैरा का आखिरी वाइस मैसेज
दरअसल, dialoguepakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में हुमैरा के आखिरी वाइस मैसेज के बारे में बात की गई है। अपने इस मैसेज में हुमैरा अपनी दोस्त से बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं ट्रैवल कर रही हूं और तुम्हारा फोन नहीं ले सकी, इसके लिए आई एम सो सॉरी। तुम मक्का में हो, मेरे लिए बहुत सारी दुआ करना। अपनी क्यूट सी बहन और दोस्त के लिए दुआएं मांगना।
मेरे लिए बहुत सारी दुआएं करना- हुमैरा
इस वाइस मैसेज में हुमैरा ने आगे कहा कि मेरे करियर के लिए भी दिल से दुआ करना, बस दुआओं में जरूर याद रखना। मेरे लिए बहुत सारी दुआएं तुम्हें करनी हैं। हुमैरा के इस मैसेज पर लोगों ने भी जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अल्लाह बेहतर जानता है। दूसरे यूजर ने कहा कि वो दुआओं में रखने की बात कह रही है। एक और ने लिखा कि वो बहुत प्यारी है। एक ने कहा कि वो सच में बहुत प्यारी थी। इस तरह यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किए हैं।
फ्लैट में मिली बॉडी
गौरतलब है कि हाल ही में कराची के डिफेंस एरिया स्थित उनके अपार्टमेंट में हमुैरा का शरीर मृत पाया गया था। मौत के लगभग तीन हफ्ते हुमैरा के निधन की जानकारी मिली थी। हुमैरा की बात करें तो जानकारी है कि बीते कुछ सालों से वो अकेले इस फ्लैट में रहती थी। वहीं, जब लंबे टाइम से किसी ने उन्हें नहीं देखा और उनके घर से स्मैल आने लगी, तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आने के बाद पहले दरवादा खटखटाया और फिर गेट तोड़कर अंदर गए। घर के अंदर हुमैरा की बॉडी मिली। इसके बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- लबूबू डॉल्स को ‘ट्रेंड’ कहने पर क्या बोलीं Karan Johar की लाडली? रूही का फनी वीडियो वायरल