TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Hrithik Roshan ने बचपन की तस्वीरों संग पिता Rakesh Roshan को किया बर्थडे विश, लिखा दिल छू लेने वाला नोट

ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन के 76वें बर्थडे पर बचपन की अनदेखी तस्वीरें और एक भावुक नोट शेयर किया। इस पोस्ट ने पिता-पुत्र की बॉन्डिंग को और भी खास बना दिया और फैंस को भावुक कर गया।

ऋतिक रोशन ने अपने पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन के 76वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सरप्राइज दिया। उन्होंने बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर अपने पिता के लिए प्यार और आभार जताया। यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और सबको पिता-पुत्र की इस खास बॉन्डिंग ने भावुक कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Krrish के मास्क बनाने में लगे कितने महीने? Rakesh Roshan ने फराह खान के व्लॉग में किया रिवील

---विज्ञापन---

बचपन की अनदेखी तस्वीरें 

अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने पिता फिल्ममेकर राकेश रोशन को 76वें जन्मदिन पर एक बेहद खास अंदाज में विश किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बचपन की अनदेखी तस्वीरें साझा कीं जिसमें छोटे ऋतिक का जन्मदिन परिवार के साथ मनाते, पापा के गोद में बैठे और केक काटते लम्हे शामिल थे। इनमें से एक तस्वीर में राकेश जी ने केक पर मोमबत्तियां लगाते हुए जश्न मनाते देखे जा सकते हैं, और दूसरी में पूरा परिवार साथ दिख रहा है।

---विज्ञापन---

दिल से लिखा इमोशनल नोट

इन तस्वीरों के साथ ऋतिक ने एक भावुक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने राकेश रोशन को “सबसे अच्छे शिक्षक” बताया है। इस नोट में उन्होंने लिखा है, ‘पापा, आपने मुझमें जो हिम्मत और लचीलापन पैदा किया, उसके लिए शुक्रिया। जीवन जब मुश्किल होता है, तब घर जैसा महसूस होता है। आपने जो सिपाही मुझमें खड़ा किया, उसके लिए भी शुक्रिया।’

बाप-बेटे की कला की साझेदारी

ऋतिक और राकेश रोशन की कला की जोड़ी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में पहचानी जाती रही है। ‘कहो ना... प्यार है’, ‘कोई... मिल गया’, ‘कृष’, और ‘कृष 3’ जैसी फिल्मों ने दोनों की बॉक्स ऑफिस और क्रिटिकल सफलताओं में योगदान दिया है। इस साल, राकेश रोशन ने घोषणा की कि ऋतिक ‘कृष 4’ का निर्देशन भी करेंगे, जो जल्द ही शूट होगी।

यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan की बीमारी कितनी थी घातक? Hrithik के पिता को करानी पड़ी नेक एंजियोप्लास्टी


Topics:

---विज्ञापन---