TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Housefull 5 में Bobby Deol की सरप्राइज एंट्री, A और B में किलर कौन? हो गया खुलासा

Housefull 5 A And B Killer Reveal: 'हाउसफुल 5' A और B को लेकर अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कौन सी देखें ताे ये खबर आपके लिए हैं। यहां आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

हाउसफुल 5 में किलर का खुलासा हो गया है। Photo Credit- Twitter
Housefull 5 A And B Killer Reveal: साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई करते हुए इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दिलचस्प बात ये है कि पहली बार किसी फिल्म ने दो क्लाइमैक्स के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है। किलर कॉमेडी 'हाउसफुल 5' A और B के साथ रिलीज हुई है, जिसमें हर स्क्रीन पर अलग-अलग किलर दिखाई देंगे। अगर आप A और B दोनों ही देखना चाहते हैं तो आपको दोनों टिकट खरीदने होंगे। खैर अगर आप कंफ्यूज हैं तो हम आपके लिए 'हाउसफुल 5' A और B का अंतर लेकर आए हैं।

'हाउसफुल 5' की कहानी

'हाउसफुल 5' A और B को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें दो क्लाइमैक्स हैं, जिसमें अलग-अलग किलर दिखाई देंगे। इससे पहले फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो 'हाउसफुल 5' क्रूज शिप पर हुई डॉक्टर की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। बिलेनियर रंजीत ने अपनी पूरी वसीयत बेटे जॉली के लिए छोड़ जाता है। इसके बाद एंट्री होती है अक्षय कुमार (जूलियस), रितेश देशमुख (जलाबुद्दीन) और अभिषेक बच्चन (जलभूषण) की। तीनों ही रंजीत का असली बेटा होने का दावा करते हैं। वहीं फरदीन खान (मैक्स) को तीनों में से असली जॉली और डॉक्टर को मारने वाले किलर का पता लगाना होता है।

'हाउसफुल 5' A और B में क्या अंतर?

कहानी में सबसे बड़ा अंतर है कि डॉक्टर को मारने वाला किलर कौन है? जो 'हाउसफुल 5' A और B में अलग-अलग दिखाया गया है। जैकी श्रॉफ (भिडू) और संजय दत्त (बाबा) बनकर इस केस को सुलझाने के लिए आते हैं। बाद में पता चलता है कि 'हाउसफुल 5' A में असली किलर अभिषेक बच्चन और फरदीन खान किलर हैं। वहीं 'हाउसफुल 5' B में अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा किलर हैं। इस बात की पुष्टि सेल्फ क्रिटिक KRK ने भी अपने ट्वीट में की है।

बॉबी देओल की सरप्राइज एंट्री

'हाउसफुल 5' A और B में सबसे रोमांचक कहानी तब शुरू होती है, जब पता चलता है कि अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन तीनों ही रंजीत के असली बेटे जॉली नहीं हैं। फिल्म में बॉबी देओल की सरप्राइज एंट्री है, जो रंजीत के असली बेटे निकलते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप 'हाउसफुल 5' A और B को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें कि फिलहाल 'हाउसफुल 5' A और B दोनों ही क्लाइमेक्स तक बिल्कुल एक जैसी हैं। कहानी आपको हंसाने और गुदगुदाने का पूरा मौका देगी। आखिर में किलर अलग-अलग निकलेंगे जिसके बारे में खुलासा हो चुका है।


Topics:

---विज्ञापन---