TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

इंडियन खाने के मुरीद हैं Hollywood Stars, किसी को पसंद लिट्टी चोखा तो कोई चिकन टिक्का का दीवाना

Hollywood Celebs Favouirite Indian Food: देसी तो देशी विदेशी लोग भी यहां की संस्कृति और परंपरा को पसंद करते हैं। यही वजह है कि बहुत से ऐसे इंटरनेशनल सुपरस्टार्स भी हैं, जो भारतीय खानों के मुरीद हैं।

News
image credit: social media
Hollywood Celebs Favouirite Indian Food: भारत देश की हर एक चीज निराली है, जिससे हर कोई यहां का फैन हो जाता है। यहां की अलौकिक धरोहर और संस्कृति की चर्चा विदेशों में होती है। यहां के खान-पान की भी दूसरे देशों में तारीफ होती है। यही वजह है कि देसी तो देशी विदेशी भी यहां की संस्कृति और परंपरा को पसंद करते हैं। यही वजह है कि बहुत से ऐसे इंटरनेशनल सुपरस्टार्स भी हैं, जो भारतीय खानों के मुरीद हैं। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।   यह भी पढ़ें: Sushant Singh से लेकर Sridevi तक, मौत के बाद इन सितारों की संपत्ति का क्या हुआ?   टॉम क्रूज (Tom Cruse) हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को चिकन टिक्का मसाला पसंद है। टॉम ने मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग के दौरान यूके के इंडियन सिंगर आशा भोसले के रेस्तरां में चिकन टिक्का मसाला ऑर्डर किया, जो उन्हें बेहद पसंद आया। मैंडी मूर (Mandy Moore) हॉलीवुड की स्टार मैंडी मूर को इंडिया की मसाला चाय काफी पसंद है। वहीं आपको बता दें कि मैंडी को बिहार का फेमस खाना लिट्टी चोखा काफी पसंद है। रॉबर्ट पैटिनसन (Robert Pattinson) अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन मसालेदार भारतीय भोजन के शौकीन हैं और उन्हें चिकन कबाब बहुत पसंद है। चाहे लंदन हो या न्यूयॉर्क, अभिनेता को नियमित रूप से मसालेदार करी खाने के लिए भारतीय रेस्तरां में जाते हैं। जॉनी डेप (Johnny Depp) हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप भी चिकन टिक्का मसाला के बहुत बड़े फैन हैं। भारतीय रेस्तरां में खाने पर 48 लाख रुपये खर्च किए थे। अभिनेता ने उस रात अपने दोस्तों के साथ भारतीय रेस्तरां में चिकन टिक्का मसाला और किंग प्रॉन भुना के साथ-साथ शैंपेन और कॉकटेल पी थी। जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स तीन सप्ताह के लिए इंडिया आई तो उन्हें भारतीय खानों से प्यार हो गया। उन्हें सबसे ज्यादा दाल, चावल और पापड़ काफी पसंद आया।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.