Gabriel Olds Rape Accusation: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गैब्रियल ओल्ड्स जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, वो हाल ही में एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। अब तक एक्टर पर 12 यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को गैब्रियल पर पांच यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगाए गए हैं, जो उनके खिलाफ पहले से चल रहे मामले को और पेचीदा बना रहे हैं।
गैब्रियल ओल्ड्स के खिलाफ एक और मामला
गैब्रियल ओल्ड्स के खिलाफ पहला मामला 19 जुलाई को दर्ज हुआ था, जब अलग-अलग महिलाओं ने पुलिस में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इन आरोपों की शुरुआत एक 41 वर्षीय महिला ने की, जिसने दावा किया कि एक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद दो और महिलाओं ने भी गैब्रियल पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए, जिसके बाद अभिनेता मुसीबत में फंस गए।गैब्रियल ने आरोपों को किया खारिज
गैब्रियल ओल्ड्स के वकील, लियोनार्ड लेविन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अभिनेता ने सभी आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि उनके क्लाइंट ने जिन महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए हैं वो पूरी सहमति के साथ बने हैं और वो अदालत में इस बात को साबित करेंगे। आपको बता दें गैब्रियल 7 अगस्त से गिरफ्तार हैं।मामले की जांच में जुटी पुलिस
गैब्रियल ओल्ड्स के खिलाफ लगाए गए आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई हलचल मचा दी है। ये मामला एक बार फिर समाज में यौन उत्पीड़न के मुद्दों को उजागर करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। गैब्रियल की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप अब किस तरफ जाते हैं ये देखना होगा।गैब्रियल ओल्ड्स के प्रोजेक्ट्स
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---