TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में क्या हितेन तेजवानी की होगी एंट्री? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' तो टीवी पर फिर से लौट रहा है, लेकिन क्या हितेन तेजवानी की शो में करण बनकर वापसी होगी या नहीं? अब इस पर एक्टर ने खुद खुलासा किया है।

Hiten Tejwani Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi File Photo
टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक बार फिर टीवी पर वापसी होने जा रही है। जब से ये खबर बाहर आई है फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। एकता कपूर एक बार फिर अपना आइकोनिक शो लेकर लौट रही हैं, वो भी पुरानी स्टार कास्ट के साथ। कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहिर और तुलसी बनेंगे। वहीं, इस शो का एक यादगार किरदार था करण वीरानी, जिसे एक्टर हितेन तेजवानी ने निभाया था।

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लौटेंगे हितेन तेजवानी?

अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या हितेन तेजवानी भी इस शो में लौटेंगे या नहीं? अब इसका खुलासा हो गया है। अब हितेन तेजवानी ने खुद इस शो को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हितेन तेजवानी ने कहा है कि अभी तक उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है, लेकिन ये उनके लिए काफी एक्साइटिंग है। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वो इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्होंने क्या कहा? चलिए जानते हैं।

6-7 साल पहले भी थी शो को वापस लाने की प्लानिंग

हितेन तेजवानी ने इस दौरान कहा है कि वो जरूर ये शो करना चाहेंगे। हितेन ने कहा, 'ये पूरा आईडिया हमेशा एकता और उनकी टीम के पास रहा है। ये उनकी प्रॉपर्टी है और उन पर ही निर्भर करता है कि वो इसे कैसे वापस लाना चाहते हैं? इसलिए, जब भी वे बुलाएंगे, हम इस पर जरूर काम करेंगे।' हितेन तेजवानी ने ये भी रिवील किया कि इस शो को वापस लाने की 6-7 साल पहले भी बातचीत चल रही थी। हालांकि, उस वक्त स्मृति ईरानी बिजी थीं, तो बात नहीं बन पाई थी। यह भी पढ़ें: जन्में पाकिस्तान में, नाम ‘भारत कुमार’ कैसे? मनोज कुमार के 3 नाम की रोचक कहानी

8 साल तक चलता रहा था शो

हालांकि, अब ये शो एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर कमबैक करेगा। आपको बता दें, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 8 साल तक टीवी पर रूल करता रहा था। ये शो लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया था। इसमें कई दिग्गज एक्टर्स नजर आए थे। अब एक बार फिर इस शो को देखने के लिए फैंस बेताब बैठे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---