Kalpika Ganesh Legal Trouble: तेलुगु की एक मशहूर एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब साउथ एक्ट्रेस कल्पिका गणेश मुसीबत में आ गई हैं। एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगे हैं और वो मुश्किल में पड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने एक पब में कुछ ऐसी हरकतें कर दीं कि उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेना पड़ा। अब एक्ट्रेस कल्पिका गणेश के खिलाफ गाचीबोवली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। ये घटना 29 मई की बताई जा रही है।
एक्ट्रेस ने गुस्से में डैमेज की पब की प्रॉपर्टी
एक्ट्रेस पर आरोप है कि उन्होंने एक पब के स्टाफ मेंबर्स के साथ गलत तरह से बर्ताव किया है। इतना ही नहीं कल्पिका गणेश ने अपना बिल भरने से भी मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पब में केक ले जाना चाहती थीं। हालांकि, पब के रूल्स के कारण उन्हें बाहर से लाया हुआ केक अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। ऐसे में एक्ट्रेस ने गुस्से में वहां हंगामा मचा दिया। बताया जा राहा है कि एक्ट्रेस ने इस दौरान पब में प्लेट्स फेंकी और काफी प्रॉपर्टी को भी डैमेज किया है।
स्टाफ के साथ की बॉडी शमिंग
पब के मैनेजमेंट ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक्ट्रेस ने ना सिर्फ पब का नुकसान किया है, बल्कि स्टाफ के साथ गलत बर्ताव करते हुए उन्हें बॉडी शेम भी किया है। इस दौरान कल्पिका गणेश ने स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस तो पुलिस के सामने भी नहीं रुकीं। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी वो ये सब हरकतें करती रहीं। उन्होंने अपने बर्थडे पर जो किया उसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या Alia Bhatt ने बदला अपना नाम? व्लॉग में मिला सबूत
एक्ट्रेस का लड़ाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पब का एक मेल स्टाफ मेंबर एक्ट्रेस को उनका बिल भरने के लिए कह रहा है। वहीं, एक्ट्रेस उससे काफी बुरी तरह पेश आ रही हैं। एक्ट्रेस पर स्टाफ मेंबर कंप्लीमेंट्री आइटम के लिए जानबूझकर लड़ाई करने का आरोप लगा रहा है। दोनों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है। इस हंगामे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 324(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।