TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Hina Khan को सता रही अपने असली बालों की याद, बोलीं- ‘कोई बात नहीं अपने भी…’

Hina Khan Viral Video: एक्ट्रेस हिना खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिना अपने बालों को याद करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस खुद को हिम्मत दे रही हैं।

Hina Khan Viral Video
Hina Khan Viral Video: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर के कारण अपने बाल खो दिए हैं। एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी से पहले खुद ही अपने बालों की कुर्बानी दे दी थी, ताकि बाद में उनकी हिम्मत न टूटे और इससे पहले की उनके बाल झड़े वो उन्हें कटवाकर अपनी विग तैयार करवा सकें। हिना खान की ये समझदारी उनके काफी काम आई। अब वो अपनी विग की बदौलत काम भी कर पा रही हैं और फोटोशूट भी। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे हिना खान को अपने असली बालों की याद आ रही है।

हिना ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, अब हिना खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने बालों का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं और कैंसर से जंग के बीच खुद को हिम्मत भी दे रही हैं। हिना खान के लेटेस्ट वीडियो में वो अपनी स्टाइलिंग पर काम करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की विग को अब उनके पसंदीदा हेयरस्टाइलिस्ट एक नया स्टाइल दे रहे हैं। वीडियो में हिना ने फैंस को बताया है कि वो बाल काटे जा रहे हैं वो उनके अपने नहीं हैं।

हिना ने विग के साथ किया एक्सपेरिमेंट

हिना ने चाहने वालों को ये जानकारी भी दी कि जिसने उनके सारे बाल काटे थे अब वही शख्स उनकी विग को शेप कर रहा है। वैसे हिना की विग बिल्कुल असली बालों की तरह ही लग रही है और उनके हेयर स्टाइलिस्ट इस विग को हिना के कहने पर लेयर्स दे रहे हैं। इस दौरान हिना ने जमकर अपने हेयर स्टाइलिस्ट को शुक्रिया कहा है और उन पर खूब  प्यार लुटाया है। हिना ने साथ ही लोगों को बताया कि वो कुछ नया ट्राई कर रही हैं और सबको ये करना चाहिए। लेकिन हिना ने बातों-बातों में कुछ ऐसा कह दिया जो फैंस को भी इमोशनल कर सकता है। यह भी पढ़ें: किसने तोड़ा Mrunal Thakur का दिल? वीडियो के साथ छेड़छाड़ देख दे डाला रिएक्शन

कैंसर के बीच हिना को आई बालों की याद

हिना बोलीं- 'तो क्या हुआ एक्सटेंशन्स है, विग है, शो चलता रहना और हम फैशनेबल रहेंगे।' इसके बाद हिना को अपना लुक इतना पसंद आया कि एक्ट्रेस  के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई और उन्होंने प्यार से अपने  हेयर स्टाइलिस्ट को हग भी किया। इसके अलावा हिना ने बाद में एक बेहद पॉजिटिव बात भी कही है।  उन्होंने कहा, 'कोई बात नहीं है, अपने भी आ जाएंगे और अपने बालों में भी लेयर्स करेंगे।' अब हिना खान का ये हौसला फैंस को भी हिम्मत दे रहा है। एक्ट्रेस ने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'विग है तो क्या हुआ? हम एक अच्छे हेयर डे को बर्बाद नहीं कर रहे हैं। शुक्रिया Dwyessh Parasanani एक प्यारे और अद्भुत व्यक्ति होने के लिए। आप मेरे बालों को छूने से ज्यादा मेरे दिल को छूते हो। साथ ही Heena Lad Joshi मेरे बालों और जीवन को हमेशा उज्जवल बनाती हैं। मेरे निरंतर। दुआ।'


Topics:

---विज्ञापन---