Hina Khan Emotional Post on Father's Day: फादर्स डे के मौके पर फिल्म और टीवी स्टार्स ने अपने पिता के साथ स्पेशल बॉन्ड दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की। इस खास दिन को एक्टर्स ने अपने पिता के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान काफी इमोशनल हो गईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत पिता के साथ अनदेखी तस्वीर शेयर की। बचपन की इस तस्वीर में हिना अपने दिवंगत पिता की गोद में दिखाई दीं। दोनों के बीच का प्यार देख फैंस की आंखें भी भर आईं। जाहिर है कि हिना खान के पिता का निधन साल 2021 में हो गया था।
पोस्ट में दिखा हिना का दर्द
हिना खान ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया और उनके साथ की एक तस्वीर शेयर की। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या लिखूं मैं... पापा आपकी याद आती है बहुत। हमेशा आपकी सबसे स्टॉन्ग बेटी।' ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हिना खान नन्हीं सी हैं और उन्हाेंने सफेद रंग की फ्रॉक पहनी हुई है। वहीं उनके पिता ने उन्हें अपनी गोद में उठाया हुआ है। वाटर पार्क में ली गई इस तस्वीर में पिता और बेटी का प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रास्ता नजर न आए तब...' Hina Khan ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या दर्द में हैं एक्ट्रेस?
फैंस दे रहे सांत्वना
हिना खान की पोस्ट देखने के बाद फैंस भी हिना खान के लिए सैड फील कर रहे हैं। वह एक्ट्रेस सबसे बड़ी क्षति के लिए सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पापा की सबसे स्ट्रॉन्ग गर्ल।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप स्ट्रॉन्ग रहो।' वहीं अन्य यूजर्स हिना खान के लिए लाल दिल वाले इमोजी कमेंट बॉक्स में ड्रॉप कर रहे हैं।
2021 में पिता का हुआ निधन
गौरतलब है कि हिना खान के पिता का साल 2021 में निधन हो गया था। उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुए थी। पिता के निधन के वक्त हिना श्रीनगर में थीं। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वो तुरंत लौट आई थीं। हालांकि कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें खुद को आइसोलेट करना पड़ा था।