TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

क्या परेश रावल से जबरदस्ती कराई गई शूटिंग, एक्टर के Hera Pheri 3 छोड़ने की वजह क्या?

अभिनेता परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' क्यों छोड़ी? अब इस पर एक्टर के वकील ने रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि अभिनेता के फिल्म छोड़ने की वजह क्या है?

'हेरा फेरी 3' को लेकर विवाद।
हिंदी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट सुर्खियों में बना हुआ है। 'हेरा फेरी 3' को लेकर आए दिन कोई ना कोई बात सुनने में आ ही जाती है। फिल्म से परेश रावल किनारा कर चुकी हैं और जबसे रावल ने फिल्म छोड़ी है, तबसे ही ये विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब परेश ने फिल्म क्यों छोड़ी इसका भी खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं एक्टर के फिल्म छोड़ने की वजह क्या है?

एक्टर के वकील ने दी सफाई

परेश रावल के वकील ने इस पर सफाई पेश करते हुए कहा कि रावल ने फिल्म साइन की थी और इसके बाद उन्होंने फिल्म की प्रोडक्शन टीम से बार-बार इसकी स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की मांग की। साथ ही उन्होंने फाइनल कॉन्ट्रैक्ट भी मांगा, लेकिन टीम की ओर से उन्हें कुछ नहीं दिया गया। बिना किसी प्लानिंग और पेपर्स के चलते एक्टर ने फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया।

भरोसे पर रावल ने साइन की टर्म शीट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में परेश ने फिल्म की टर्म शीट साइन की थी। बता दें कि परेश ने इसे तब साइन किया था, जब फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग चल रही थी और ये भी बिना किसी कानूनी एडवाइज के हुआ था। इस दौरान अक्षय कुमार ने रावल से कहा था कि विश्वास रखो, बाद में लंबा कॉन्ट्रैक्ट देखा जाएगा और एक्टर ने इसी पर्सनल विश्वास पर टर्म शीट को साइन किया था।

जबरदस्ती कराया गया शूट

इतना ही नहीं बल्कि रावल के वकील ने ये भी दावा किया है कि अप्रैल के महीने में उनसे एक प्रमोशनल वीडियो शूट करने के लिए कहा गया था और उस वक्त फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनल नहीं हुई थी। रावल से इसे टालने की कोशिश भी की थी, लेकिन IPL प्रमोशनल डेडलाइन का हवाला दिया गया और शूट कराया गया।

परेश ने क्यों छोड़ी फिल्म?

इसके बाद जब परेश को लगा कि इस प्रोजेक्ट में कुछ क्लियर नहीं हो पा रहा, तो उन्होंने 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट को 15% ब्याज के साथ वापस कर दिया। हालांकि, फिर भी अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश को लीगल नोटिस भेजा। अब देखने वाली बात होगी कि ये लड़ाई कहां जाकर रुकती है? यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही ट्रोल हुआ Sikandar, फिर उठे Salman Khan की फिल्म पर सवाल


Topics:

---विज्ञापन---