TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ फ्लॉप या हिट? क्या बोले दर्शक

Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस के रिएक्शन आने लगे हैं। आइए डालते हैं एक नजर...

हरि हर वीरा मल्लू का एक्स रिव्यू। Photo Credit- X
Hari Hara Veera Mallu X Review: साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा था। आज 24 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हाे गई है। फिल्म को लेकर क्रिटिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला था। अब दर्शकों ने 'हरि हर वीरा मल्लू' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। कुछ ऑडियंस ने पवन कल्याण की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है, जबकि कुछ लोग इसे देखने के बाद निराश हुए हैं। आइए देखें दर्शकों के रिएक्शन...

हरि हर वीरा मल्लू देख क्या बोले दर्शक?

पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को देखने के बाद एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'पैसा वसूल फिल्म है। कीरावनी सर ड्यूटी #ब्लॉकबस्टरHHVM || #हरिहरवीरमल्लू।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहला हाॅफ एक्सीलेंट है। दूसरा हाॅफ ठीक है। 10 मिनट VFX चिन्नाधि थप्पा...कुल मिलाकर हरि हर वीरा मल्लू ब्लॉकबस्टर है। ओजी थो डेंगुथम एंटे थो डेंगुथम।' यह भी पढ़ें: Saiyaara की आंधी ने छठे दिन भी लूट लिया बॉक्स ऑफिस, 150 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन तीसरे यूजर ने लिखा, 'हरि हर वीरा मल्लू वह फिल्म है जिसका हम फैंस कई साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.. फिर भी, अब उन्होंने धर्म के लिए युद्ध के उस जादुई एक्शन उत्साह को प्रस्तुत किया है @HHVMFilm. दमदार कहानी और #PawanKalyan के फाइट सीक्वेंस ने कहानी को और भी शानदार बना दिया.. अब यह एक #BlockBusterHHVM है।'

कुछ दर्शकों ने जताई निराशा

पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू' को देखने के बाद कुछ दर्शकों ने निराशा जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, '#HariHaraVeeraMallu नीरस पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो पुरानी और बेतुकी कहानी के बोझ तले दबी हुई है। घटिया तकनीक है। पहला भाग अच्छा है जिसमें कुछ अच्छे सीन दिखाए गए हैं। दूसरा भाग पूरी तरह से बिखर जाता है। जैसे डायरेक्टर ने कहानी से पूरी तरह से ध्यान हटा लिया हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुरुआत में कहानी ठीक-ठाक थी। दूसरे हाॅफ में सिर्फ अराजकता दिखाई गई है। कहानी लड़खड़ाती है और सीन चोट पहुंचाते हैं। इमोशन खत्म हो जाते हैं।'

यहां देखें अन्य दर्शकों के रिएक्शन

गौरतलब है कि फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में पवन कल्याण वीरा मल्लू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उन्हें मुगलों से हीरा चुराने का काम दिया गया है। वहीं बॉबी देओल ने औरंगजेब का किरदार प्ले किया है। इस फिल्म को ज्योति कृष्ण ने डायरेक्ट किया है।


Topics:

---विज्ञापन---