Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Mukul Dev को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘नार्सिसिस्ट’ कहे जाने पर Hansal Mehta ने किया रिएक्ट, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता मुकुल देव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फिल्म 'ओमेर्टा' का भी जिक्र किया था। अब इस पर हंसल मेहता ने रिएक्शन दिया है।

Photo Credit- News 24
फिल्ममेकर हंसल मेहता हाल ही में अपने करीबी दोस्त और एक्टर मुकुल देव को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की थी। इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें 'नार्सिसिस्ट' यानी खुद की तारीफ करने वाला कहा, जिस पर अब हंसल ने जवाब दिया है।

हंसल मेहता ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने हंसल की श्रद्धांजलि पोस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने इसमें अपनी फिल्म ओमेर्टा का प्रमोशन किया है और खुद की तारीफ की है। यूजर ने लिखा कि हंसल मेहता बहुत नार्सिसिस्ट हैं। वो अपने शब्दों से खुद और अपनी फिल्म को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं और ये क्यों कह रहे हैं कि मुकुल देव की मौत से वे खुद से निराश हो गए थे। इस पर हंसल मेहता ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कोई दोस्त चला जाता है, तो हम उसका दुख यादों, अधूरी बातों और कहानियों के जरिए जताते हैं। मैंने भी ऐसा ही किया, पूरी ईमानदारी और प्यार से। अगर आपको इसमें 'सेल्फ प्रमोशन' दिख रहा है तो ये मेरे इरादे से ज्यादा आपकी सोच के बारे में बताता है। उन्होंने ये भी बताया कि मुझे 7 साल पुरानी फिल्म का प्रमोशन करने की जरूरत नहीं है। ओमेर्टा मुकुल का सपना थी और उन्हें उस फिल्म में अपना नाम देखकर बहुत गर्व हुआ था। अगर उस बात को याद करना 'नार्सिसिज्म' है तो शायद आपको दुख और शालीनता का मतलब समझने की जरूरत है।

मुकुल देव को लेकर हंसल मेहता का पुराना पोस्ट

मई में मुकुल देव के निधन के बाद, हंसल ने उन्हें याद करते हुए लिखा था कि वो एक कमाल के लेखक भी थे। 2003 में उन्होंने मुझे ओमेर्टा की कहानी दी थी। जब ये फिल्म बनी और उन्होंने इसे फेस्टिवल में देखा, तब उनकी आवाज में जो खुशी और गर्व था, वो मैं कभी नहीं भूल सकता। जब उनका नाम 'राइटिंग क्रेडिट' में आया, तो वो बहुत खुश हुए थे। बस अफसोस है कि हम साथ में और ज्यादा काम नहीं कर पाए। ये भी पढ़ें- ‘Metro…In Dino’ से पहले OTT पर देखें ये 5 शानदार हिंदी रोमांटिक फिल्में, छू जाएगी आपका दिल


Topics:

---विज्ञापन---