TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

जब Shah Rukh Khan की फिल्में फ्लॉप करना चाहती थीं Gauri Khan, एक्टर के मुंबई आने से नहीं थीं खुश

Gauri Khan Birthday: एक वक्त था जब गौरी खान चाहती थी कि शाहरुख खना की फिल्में फ्लॉप हों। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताता था कि वो SRK के मुंबई आने से खुश नहीं थीं।

Gauri Khan Birthday
Gauri Khan Birthday: आज बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) आज 8 अक्टूबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। गौरी और शाहरुख की जोड़ी हमेशा से ही बी-टाउन की लवेबल और क्यूट कपल वाली रही है। दोनों की शादी को 32 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच वैसा ही प्यार देखने को मिलता है, जिसका 32 साल पहले था। हाालांकि, अब दोनों तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान तीन बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। गौरी (Gauri Khan Birthday) आज के समय में अपने पति की फिल्मों के हिट होने के अपनी खुशी जाहिर करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा पहले नहीं था। जी हां... गौरी पहले नहीं चाहती थीं कि एक्टर की फिल्में हिट हो और न ही गौरी SRK के मुंबई आने से खुश थीं। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये बात खुद गौरी खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। एक बड़े मीडिया हाउस के साथ काम करते हुए गौरी खान ने बताया था कि 'मैं शाहरुख के मुंबई आने से खुश नहीं थी'। यह भी पढ़ें: Gauri की गलियों में गाना गाते थे Shah Rukh Khan,जब पत्नी को मनाने बिना पते के दिल्ली से पहुंच गए थे मुंबई  

'मैं चाहती थी SRK की फिल्में फ्लॉप हो'

गौरी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा था कि 'असल में मुझे पता ही नहीं चला कि वो कब स्टार बन गये। वो मेरे लिए पहली बार यहां आए थे, फिर अचानक उनका फिल्में और बाकी सब कुछ करना मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था'। उन्होंने कहा कि 'ये मेरे लिए बहुत कठिन था। दरअसल, मैं नहीं चाहती थी कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। मैंने सोचा कि अगर वो फ्लॉप होती हैं तो मुझे दिल्ली वापस लौटने का मौका मिल जाएगा, क्योंकि मैं बेहद छोटी थी। मैंने महज 21 साल की उम्र में शादी की थीं। फिल्मों में कैसे और क्या होता है? ये सब मेरे लिए बेहद नया था। मेरे लिए ये ऐसा था जैसे कुछ भी नहीं चलना चाहिए और सब कुछ फ्लॉप हो जाना चाहिए'।

अब Gauri करती हैं Shah Rukh की फिल्में प्रोड्यूस

बता दें कि आज के समय में शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। इतना ही नहीं आज गौरी उनकी हिट फिल्मों को प्रड्यूस करती हैं। इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज हुई थी, जिसमें वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी 'जवान' (Jawan) चल रही है, जिसको एक महीना पूरा हो चुका है। इस फिल्म ने भी 1100 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस साल के आखिर में उनकी फिल्म 'डंकी' (Dunki) रिलीज होने वाली हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.