दरअसल, पिंकविला के इंस्टाग्राम पर टाइगर और कृति का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' का प्रमोशन कर रहे हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर और कृति दोनों ही अपनी फिल्म 'हीरोपंती' के गाने मेरे नाल तू विस्ल बजा पर झूमते नजर आ रहे है। साथ ही दोनों की केमस्ट्री भी फैंस को खूब भा रही है। इसके साथ ही दोनों के डांस मूव्स भी दर्शको का दिल जीत रहे हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
इसके साथ ही यूजर भी इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी साथ में खूब जच रही है। तीसरे यूजर ने लिखा कि आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'गणपत'
इसके साथ ही बता दें कि टाइगर और कृति की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं और टाइगर पहली बार महानायक के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार
वहीं, इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी हैं। अब दर्शको को इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।