Prime Video Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं। कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में भले ही कुछ खास सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद उन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों की तरह ओटीटी पर भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फिल्म का नाम...
6 साल में बनकर हुई थी तैयार
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म का नाम 'गामी' (Gaami) है, जिसे तेलुगु भाषा में बनाया गया था। हालांकि फिल्म को हिंदी भाषा के साथ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। ये एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी और करीब 6 साल बाद ये फिल्म बनकर तैयार हुई थी। साउथ एक्टर विश्वाक सेन ने 'गामी' में लीड रोल निभाया है। उनके अलावा एक्ट्रेस राम्या पसुपुलेटी भी अहम किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: गलती से कैसे प्रेग्नेंट हुई गर्लफ्रेंड? JioHotstar पर 8 एपिसोड में देखें Oops Ab Kya?
क्या है फिल्म की कहानी?
'गामी' एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसमें अपनी पहचान खो चुके अघोरी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में विश्वाक सेन ने शंकर नाम के अघोरी का किरदार निभाया है, जिसे एक दुर्लभ बीमारी है। वह मानव स्पर्श को सहन नहीं कर पाता है। इस दौरान उसे पता चलता है कि हिमालय की द्रोणागिरी पहाड़ियों पर मौजूद माली की पत्तियों से उसका इलाज हो सकता है। ये पत्तियां हर 36 साल में उगती हैं। शंकर इन पत्तियों को हासिल करने के लिए हिमालय की तरफ निकल जाता है। दूसरी तरफ देवदासी की कहानी भी चल रही होती है, जो ध्यान खींचती है। इन पत्तियों को ढूंढने के दौरान शंकर को अपनी वास्तविकता का पता चलता है।
कितना था फिल्म का बजट?
IMDb के मुताबिक, फिल्म 'गामी' को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 22.80 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी। इस फिल्म के विजुअल्स और वीएफएक्स इतने शानदार हैं कि आपको भी हैरान कर देंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो साउथ की इस फिल्म ने हॉलीवुड को टक्कर दी है।