TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

OTT पर तुर्की के शो किए जाएं बैन, Netflix-Prime Video से हटाने की उठी मांग

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने तुर्की के एंटरटेमेंट को बैन करने की मांग कर डाली है।

तुर्की शोज के बैन की मांग।
भारत-पाक टेंशन के बीच पाकिस्तानी शोज को इंडिया में बैन किया जा चुका है। पाक गाने और पाक की एंटरटेनमेंट से जुड़ी कोई भी चीज अब इंडिया में दर्शक नहीं देख सकते। हालांकि, अब तुर्की के एंटरटेमेंट पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। जी हां, भारत में तुर्की एंटरटेनमेंट को बैन करने की मांग उठी है। इतना ही नहीं बल्कि ओटीटी से तुर्की के शोज को हटाने के लिए मांग उठी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

FWICE ने की मांग

दरअसल, भारत-पाक टेंशन में तुर्की ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया था। वहीं, अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार सहित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से अपील की है, तुर्की को बॉयकॉट किया जाएं। OTT प्लेटफॉर्म से कहा गया है कि तुर्की ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया है और वो अभी भी पाक को ही सपोर्ट कर रहे है। ऐसे में इस देश विरोधी देश के शोज को भारत में बैन किया जाना चाहिए और इसे बायकॉट करें।

तुर्की शोज किए जाएं बैन

ऑर्गेनाइजेशन ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वे राष्ट्र और इंडस्ट्री के वेलफेयर के लिए मजबूती से खड़े हैं। FWICE का कहना है कि हम इंडिया में ऑपरेट किए जा रहे सभी ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर तुर्की के शो की स्ट्रीमिंग और प्रमोशन के बारे में गंभीर है और कड़ी आपत्ति जताते हैं। सभी जानते हैं कि भारत और पाक टेंशन के बीच तुर्की ने कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर पाकिस्तान को लगातार कूटनीतिक और राजनीतिक सपोर्ट दिया है।

भारत-पाक टेंशन

FWICE ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सभी इंडियन ओटीटी प्लेटफार्मों से तुर्की के टेलीविजन शो और फिल्मों की स्ट्रीमिंग का बायकॉट करने को कहा है। साथ ही बैन की कार्रवाई पर विचार करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि भारत और पाक तनाव अभी भी चल रहा है। हालांकि, सीमा पर अभी हालात सामान्य हैं, लेकिन भारत सरकार पाक को किसी भी तरह की राहत देने के मूड में नहीं है। यह भी पढ़ें- Guru Randhawa के गाने Vibe को लेकर क्या बोलीं पब्लिक? कितने नंबर पर कर रहा ट्रेंड?


Topics:

---विज्ञापन---