TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

एक्‍ट्रेस के पार्सल में ड्रग्‍स, मनी लॉन्‍ड्रिंग में शाम‍िल, जांच के नाम पर लग गया 5.79 लाख का चूना

Anjali Patil Fraud Case: अंजलि पाटिल को जालसाजों ने 5.79 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने झूठा दावा किया कि एक्ट्रेस के पार्सल में ड्रग्स मिले हैं।

image credit: social media
Anjali Patil Fraud Case: देश-दुनिया में इन दिनों लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस लिस्ट में आम लोगों के अलावा सिने जगत के सितारे भी शामिल हैं। जालसाज ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जिससे लोग उनके जाल में फंस जाते हैं। कुछ ऐसा ही मराठी, हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री अंजलि पाटिल के साथ हुआ है। अंजलि पाटिल को जालसाजों ने 5.79 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने झूठा दावा किया कि एक्ट्रेस के पार्सल में ड्रग्स मिले हैं। पार्सल में ड्रग्स की झूठी खबर दी रिपोर्ट के अनुसार ठगों ने अंजलि का नाम तीन बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी फंसा दिया। खबरों के अनुसार 28 दिसंबर को अभिनेत्री के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को फेडेक्स कुरियर कंपनी का कर्मचारी दीपक शर्मा बताया। उसने अंजलि से कहा कि उनके नाम से ताइवान जा रहे एक पार्सल में ड्रग्स मिला है, जिसकी वजह से उसको कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है। क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर की ठगी इसके अलावा पार्सल में आधार कार्ड की कॉपी मिली है। इस वजह से वह कानूनी पचड़े में नहीं फंसने के लिए और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने से बचने के लिए मुंबई साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से मदद लें। इस कॉल के बाद एक्ट्रेस को स्काइप पर एक शख्स का कॉल आया। उसने खुद को क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया। उसने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंजलि का नाम जोड़ दिया। उसने कहा कि उनका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में फंसे तीन बैंक खातों से जुड़ा था। इसके वेरिफिकेशन प्रॉसेस के लिए उसने 96,525 रुपये की प्रोसेसिंग फीस की मांगी। अंजली ने जालसाज के नंबर पर ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दिया। यह भी पढ़ें: Ira Khan की शादी में होगी ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’, मेहमानों के लिए बनाए गए ये खास नियम बिना बताए दे दिए रुपये फिर स्काइप कॉल कर बनर्जी ने कहा कि इस मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में बैंक अधिकारी भी शामिल हैं। इसलिए उनको 4,83,291 रुपये और जमा करनी होगी ताकि केस को रफा दफा किया जा सके। पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस घबरा गईं और उन्होंने बिना किसी को बताए अज्ञात जालसाज को रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने मकान मालिक को दी, जिसके बाद पता चला कि वह जालसाजी का शिकार हुई हैं। तब एक्ट्रेस के बयान के आधार पर डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---