TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

266 करोड़ कमाकर भी इस फिल्म से 100 करोड़ पीछे है ‘सैयारा’, 2 दिन दिखा गजब संयोग

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का जादू अभी भी बरकरार है। 12 दिन के बाद भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे-खासे नोट छाप रही है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 266 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं, 266 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी […]

‘सैयारा’ और 'छावा' में क्या दिखा संयोग? (Photo Credit- YouTube)

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का जादू अभी भी बरकरार है। 12 दिन के बाद भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे-खासे नोट छाप रही है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 266 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं, 266 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी ‘सैयारा’ विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से 100 करोड़ पीछे है। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने 12 दिन में 363.25 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जबकि ‘सैयारा’ ने 12 दिन में महज 266 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी करीब 100 करोड़ का अंतर दोनों फिल्मों की कमाई में नजर आ रहा है।

‘सैयारा’ और 'छावा' में क्या है संयोग?

---विज्ञापन---

भले ही इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में एक बड़ा फर्क है, लेकिन फिर भी इन दोनों में खास समानताएं हैं। अब अहान पांडे की ‘सैयारा’ और विक्की कौशल की 'छावा' में क्या संयोग है? वो भी जान लेते हैं। दरअसल, इन दोनों फिल्मों ने लगता 2 दिन बराबर कमाई की है। आपको बता दें, 'छावा' ने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवे दिन 25.25 करोड़ की कमाई की थी।

---विज्ञापन---

‘सैयारा’ और 'छावा' के कलेक्शन में दिखी 2 समानताएं

दूसरी तरफ फिल्म 'सैयारा' ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवे दिन 25 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी। अब अगर आप ध्यान से देखेंगे तो 'छावा' और 'सैयारा' की चौथे और पांचवे दिन की कमाई बराबर है। दोनों ही फिल्मों ने चौथे दिन 24 और पांचवे दिन 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये गजब का संयोग है, जो इन आंकड़ों में दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Saiyaara का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार, Hari Hara Veera Mallu का 5वें दिन निकला दम

'छावा' से फिलहाल पीछे है 'सैयारा'

हालांकि, अभी 'छावा' से आगे निकलने के लिए 'सैयारा' को और भी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अभी इस फिल्म को करीब 97 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर करना होगा, तभी वो 'छावा' को पछाड़ पाएगी। फिलहाल अनीत पड्डा और अहान पांडे का जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। अनीत पड्डा को फैंस नेशनल क्रश बता रहे हैं। वहीं, अहान पांडे की एक्टिंग पर सभी फिदा हैं। एक ही फिल्म से ये दोनों बॉलीवुड की जान बन गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---