TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘मेगा ब्लॉकबस्टर….’, एक्शन और देशप्रेम से भरी Fighter ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल, पढ़ें रिव्यू

Fighter X Review: फिल्म 'फाइटर' को सोशल मीडिया पर यूजर्स किस तरह का रिव्यू दे रहे हैं। आइए जानते हैं यूजर्स का क्या कहना है?

सोशल मीडिया रिव्यू। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Fighter X Review: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। दर्शकों को एक्शन से भरी ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लोगों को खूब भा रही है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर भी 'फाइटर' ने चर्चे होने लगे हैं। आइए जानते हैं कि इंनटरनेट वर्ल्ड का इस फिल्म को लेकर कैसा रिएक्शन है? यह भी पढ़ें- विवादों में घिरी Killer Soup, आखिर Manoj-Konkona की सीरीज से क्यों मांगा गया 25 करोड़ का मुआवजा?

यूजर्स को पसंद आई फिल्म

सोशल मीडिया पर यूजर्स 'फाइटर' की खूब तारीफ कर रहे हैं। जी हां, ऋतिक-दीपिका की जोड़ी यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है। यूजर्स का कहना है कि 'फाइटर', 'मेगा ब्लॉकबस्टर' है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 100 प्रतिशत शानदार। तीसरे यूजर ने लिखा कि 'फाइटर' ने दिल जीत लिया। एक और यूजर ने लिखा कि अब 'फाइटर' के लिए इंतजार नहीं। एक और यूजर लिखते हैं कि जितनी तारीफ करें उतना कम। बेहद शानदार फिल्म है।

ओपनिंग डे पर बड़ा धमाका करेगी 'फाइटर'

इस तरह के कमेंट्स अब यूजर 'फाइटर' को लेकर कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। सभी को ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म बेहद पसंद आ रही है। फिल्म के मेकर्स को इससे बेहद उम्मीदें हैं और उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ये बड़ा धमाका करेगी। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म को ना सिर्फ गणतंत्र दिवस बल्कि वीकेंड का भी फायदा मिलेगा, जो फिल्म के लिए बड़ा धमाका करने के लिए काफी होगा।

लोगों में फिल्म के लिए क्रेज

अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' कैसा परफॉर्मेंस देगी। हालांकि फिल्म के रिव्यू को देखकर और इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ो के अनुसार ये पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म के लिए लोगों में पहले से क्रेज बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है और इसने आते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है, ऐसे में अब फिल्म के धमाके का सभी को इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---