TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

तीसरे दिन उड़ान भरने में नाकामयाब रहा Fighter, फिल्म में कमाई में भारी गिरावट

Fighter Box Office Collection Day 3 (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन ही फिल्म 'फाइटर' उड़ान भरने में नाकामयाब नजर आई।

फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Fighter Box Office Collection Day 3 (early estimates): सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' का आज थिएटर्स में तीसरा दिन है। इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी उछाल आया। दूसरे दिन की कमाई और वीकेंड को देखकर उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म तीसरे दिन बड़ा धमाका कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फाइटर की कमाई में भारी गिरावट आई है। आइए जानते हैं फिल्म की तीसरे दिन की कमाई? यह भी पढ़ें- Taylor Swift हुईं Deepfake की शिकार, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड निशाने पर

जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म

Sacnilk.com के आंकड़ों की मानें तो 'फाइटर' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि ये नंबर अभी शुरुआती और अनुमानित है और इनमें कुछ फेरबदल भी हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 90 करोड़ रुपये हो जाएगी। इसी के साथ फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कल लेगी। वहीं, अगर फिल्म की बीते दो दिनों की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

संडे को फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद

फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट को देखकर मेकर्स की उम्मीद पर पानी फिर गया है। अगर फिल्म वीकेंड पर भी कलेक्शन करने में नाकामयाब रही, तो वर्किंग डे पर क्या कमाई करेगी ये बड़ा सवाल है? हालांकि निर्माताओं को अभी भी उम्मीद है कि फिल्म संडे को अच्छी कमाई कर सकती है। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म रविवार को कितनी कमाई करेगी। क्या फिल्म की चौथे दिन की कमाई में उछाल आएगा या फिर ये तीसरे दिन से भी कम हो जाएगी।

कई बड़े सितारों ने निभाया अहम रोल

बता दें कि फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड़ रोल में है। इसके अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर सहित खई अन्य कलाकार भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। अब 'फाइटर' को संडे़ का सहारा है, अगर फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आया तो फिल्म का कोई रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---