Manoj Bajpayee Thriller OTT Movie: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें सच्ची घटना को दिखाया गया है. इन फिल्मों को देखकर आपको भी रियल लाइफ घटनाओं के बारे में डिटेल में पता चलता है. आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रियल लाइफ केस को दिखाया गया है. मनोज बाजपेयी की इस फिल्म में आपको हर मोड़ पर डार्क ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. वहीं Z5 पर भी ये फिल्म टेंड्रिंग लिस्ट में शामिल थी. हम बात कर रहे हैं 'सिर्फ एक बंदा काफी है' मूवी की. चलिए फिल्म की कास्ट और फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में बताते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक साधारण वकील पी.सी सोलंकी से शुरू होती है. इस वकील का किरदार मनोज बाजपेयी ने बखूबी निभाया है. वहीं पीसी सोलंकी 5 साल तक लगातार एक नाबालिक लड़की को न्याय दिलाने के लिए लड़ते हैं. इस फिल्म में दिखाया है कि एक नाबालिग लड़की के साथ आश्रम में एक साधू बलात्कार करता है. जिसके बाद नाबालिग हिम्मत करती है और पुलिस में जाकर साधू के साथ केस दर्ज करा देती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 X Review: श्रीकांत तिवारी प्राइम वीडियो पर बने ‘मोस्ट वॉन्टेड’! पब्लिक को कैसी लगी ‘द फैमिली मैन 3’?
---विज्ञापन---
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
वहीं नाबालिग लड़की का ये केस पीसी सोलंकी को मिलता है. 5 साल तक ये केस चलता है और जाने-माने साधू को कोई सजा नहीं सुनाई जाती. वहीं इस केस में जो गवाह भी होते हैं उन्हें भी साधू की तरफ से डराया-धमकाया जाता है. हालांकि बाद में वकील पीसी सोलंकी नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने में सफल होते हैं. ये फिल्म आसाराम केस पर बनी है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कभी 1500 रुपये थी पॉकेटमनी, आज करोड़ों के इकलौते मालिक; टॉप सितारों में होती है गिनती; पहचाना कौन?
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आए हैं. अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ अद्रिजा सिन्हा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रियंका सेतिया और इखलाक खान मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं ओटीटी पर रिलीज होते ही ये फिल्म पहले नंबर पर छा गई थी. वहीं अभी भी इस फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद करती है.