Entertainment News in Hindi: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधारा’ के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. इसे कल यानी कि 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इसे टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू लॉन्च करने वाले हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके पिता सलीम खान ने राज ठाकरे से मुलाकात की है. मुलाकात का खास पहलू यह था कि राज ठाकरे खुद सलीम खान को शिवतीर्थ घुमा रहे थे और शिवाजी पार्क को हर साल की तरह मनसे द्वारा सजाई गई रोशनी के साथ दिखा रहे थे.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' सुर्खियों में छाया हुआ है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने उनके लिए चिट्ठी भेजी, जिसके पढ़कर कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी की आंखों में आंसू देख घर का माहौल भी गमगीन हो गया. इसके साथ ही बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स में अपनी पहचान बखूबी बनाई है. हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1968 में आई फिल्म 'सपनों का सौदागर' से की थी. इसके बाद से 'शोले', 'प्रतिज्ञा', 'जॉनी मेरा नाम', 'पत्थर और पायल', 'द बर्निंग ट्रेन' और 'राजा जानी' जैसी सुपरहिट फिल्में उन्होंने इंडस्ट्री को दी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की कमाई में 14वें दिन भारी गिरावट, 2 हफ्तों में फिल्म बनी 2025 की दूसरी बड़ी हिट
---विज्ञापन---
वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. 2 हफ्तों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. भारत में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 14 दिनों में 475.90 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो दुनिया भर में 'कांतारा चैप्टर 1' ने 670 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए.