Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी एल्विश खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन दिनों एल्विश 'लाफ्टर शेफ्स 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी एल्विश को लेकर खूब बातें हो रही हैं। सेट से भी एल्विश के कई वीडियो सामने आते रहते हैं। इस बीच अब एल्विश ने मीडिया को बॉयकॉट किया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं हुए शामिल
दरअसल, बिगबॉसतक नाम के एक्स अकाउंट ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होने का फैसला किया। पोस्ट में आगे बताया गया कि उन्होंने सिर्फ पैपराजी के साथ फोटोशूट किया और मीडिया से कोई बात नहीं की, क्या एल्विश ने मीडिया को बॉयकॉट किया?
यूजर्स ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी तगड़ा रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कमेंट किया कि लास्ट टाइम इतना घमंड दिखाया था अब मुंह छुपा रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि एल्विश को मीडिया की जरूरत नहीं। तीसरे यूजर ने कहा कि अब आगे क्या होगा? एक और यूजर ने कहा कि राव साहब का जलवा है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
'लाफ्टर शेफ्स 2'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एल्विश यादव खूब चर्चा में हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 का फिनाले हुआ है। इस दौरान एल्विश शो के कंटेस्टेंट रजत दलाल को सपोर्ट करते नजर आए।, जिसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी। वहीं, अब एल्विश अपने शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' को लेकर चर्चा में हैं।
25 जनवरी को होगा प्रीमियर
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'लॉफ्टर शेफ्स 2' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो का पहला सीजन पूरा हो चुका है और अब ये अपने दूसरे सीजन के लिए चर्चा में है। इस बार शो में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। बता दें कि शो का प्रीमियर कल यानी 25 जनवरी को कलर्स टीवी पर होने जा रहा है।