Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के फिनाले के ठीक एक दिन पहले मीडिया ने एक बार फिर सभी कंटेस्टेंट्स पर आरोप लगाए। हालांकि, इस बार मीडिया को सफाई कंटेस्टेंट्स की तरफ से नहीं, बल्कि घर में उनका सपोर्ट करने आए लोगों से मिली। किसी कंटेस्टेंट का दोस्त, किसी का भाई, तो किसी का प्रोड्यूसर उन्हें सपोर्ट करने और मीडिया के सामने डिफेंड करने आना था। इस दौरान शो कभी बेहद इमोशनल होता दिखा, तो कभी मामला गर्म होता नजर आया।
विवियन के साथ प्रेस कांफ्रेंस में हुई नाइंसाफी?
एक चीज है जो दर्शकों को, घर के कंटेस्टेंट्स को और खुद कुछ सपोर्टर्स को भी खटक रही थी। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को डिफेंड करने जहां उनके प्रोड्यूसर और ईशा सिंह (Eisha Singh) के लिए उनके भाई आए थे। वहीं, विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को सपोर्ट करने मेकर्स ने शो में ऐसा बंदा भेजा, जो बाहर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सपोर्ट कर रहा है। अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन-विवियन की तरफ से बोलने आए थे और इस दौरान उन्होंने खुद इस बात को एक्सेप्ट किया कि वो करण के दोस्त हैं।
मीडिया पर भारी पड़े एल्विश यादव
विक्की का विवियन के लिए शो में आना दर्शकों को अनफेयर लग रहा है। फैंस का कहना है कि इससे अच्छा तो मेकर्स विवियन की पत्नी या रुबीना दिलैक को ले आते। इसके अलावा विवियन के सपोर्ट में स्नेहील मेहरा भी आई थीं, जिन्होंने पूरी प्रेस कांफ्रेंस में कुछ बोला ही नहीं। रजत दलाल (Rajat Dalal) के सपोर्ट में भी सिर्फ 1 शख्स खड़ा था और वो थे एल्विश यादव (Elvish Yadav)। खैर, वो अकेले ही पूरी मीडिया और बाकी सपोर्टर्स पर भारी पड़ते नजर आए। यहां एक और चीज लोगों को खटकी कि करण के लिए शो में शिल्पा शिंदे, बरखा बिष्ट और संदीप सिकंद आए थे।
सवाल तो ये है कि जब पूरा मीडिया खुलेआम करण का सपोर्ट कर रहा था और उनके ट्रॉफी तक देने को तैयार है, तो मेकर्स को इन 3 लोगों को एक ही बंदे के लिए बुलाने की जरूरत क्यों पड़ी? वैसे भी मीडिया ने करण के खिलाफ कोई आरोप लगाया ही नहीं। ऐसे में ये 3 लोग आकर बस बाकी कॉन्टेस्ट्संट्स के खिलाफ भड़ास निकाल रहे थे। एल्विश यादव, ईशा के भाई और अविनाश के प्रोड्यूसर ने ऐसे में खुलकर मीडिया पर पेड PR करने के आरोप लगाए हैं, जिससे दर्शक भी सहमत नजर आ रहे हैं। करण और चुम के खिलाफ मीडिया का एक भी सवाल न होना, अब फैंस को खटक रहा है।