Ek Deewane ki Deewaniyat OTT Release: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो थिएटर में फिल्म नहीं देखते हैं और घर बैठे फिल्में देखना पसंद करते हैं. इसलिए वो ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. इन दिनों एक फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार हो रहा है. जी हां, हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत' की रिलीज का हर किसी को इंतजार है. फिल्म के 16 दिसंबर को ओटीटी रिलीज की चर्चा थी, लेकिन ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई और इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.
फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत'
दरअसल, हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत' को लेकर चर्चा थी कि फिल्म को 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी या अनाउंसमेंट नहीं की थी, लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को 16 दिसंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकेगा, पर ऐसा नहीं हुआ.
---विज्ञापन---
फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी?
इस बीच अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी? तो आपको बता देते हैं कि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. ऐसे में ये कहना बेहद मुश्किल है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज में और कितना समय लगेगा?
---विज्ञापन---
21 अक्टूबर को थिएटर में आई थी फिल्म
गौरतलब है कि कोई भी फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो उसके 2 महीने के अंदर उस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत' को 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था और इसने टिकट खिड़की पर शानदार कलेक्शन किया था. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?
यह भी पढ़ें- आपकी धोती खींच लूं तो कैसा लगेगा? नीतीश कुमार पर भड़कीं राखी सावंत