Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Eisha Singh को बिग बॉस से बेघर करवा सकती हैं ये 5 खामियां, फिनाले से पहले होंगी बाहर?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह की जीत अब मुश्किल लग रही है। उनकी 5 खामियां एक्सपोज हो गई हैं और इसके चलते उनका टॉप 5 में शामिल होने का सपना टूट सकता है।

Bigg Boss 18 Eisha Singh file photo
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले से पहले ऑडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। कलर्स का फेस यानी ईशा सिंह (Eisha Singh) इस शो से आउट हो सकती हैं। ईशा वैसे तो ट्रॉफी जीतने के लिए सब कुछ कर रही हैं और कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। बावजूद इसके उनमे ऐसी 5 खामियां हैं, जिनके कारण वो न सिर्फ ट्रॉफी से हाथ धो सकती हैं, बल्कि टॉप 5 की रेस से भी बाहर हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ईशा सिंह की वो खामियां, जो उनके बेघर होने की वजह बन सकती हैं।

रोने का ड्रामा

ईशा सिंह को शो में कई बार छोटी-छोटी बातों पर आंसू बहाते हुए देखा गया है। ईशा को आंसुओं को देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है। ईशा की इस फेकनेस को सभी ने पकड़ लिया है और इससे उनका गेम खराब हो गया है।

फेक दोस्ती

ईशा की दोस्ती कितनी फेक है वो कई मौकों पर साबित हो चुका है। पहले एलिस कौशिक और बाद में विवियन डीसेना को ईशा खुलेआम धोखा दे चुकी हैं। इतना ही नहीं ईशा ने तो अपने सबसे अच्छे दोस्त अविनाश मिश्रा का हाथ भी तब छोड़ा था, जब उन्हें दोस्त के सपोर्ट की शो में सबसे ज्यादा जरूरत थी।

प्यार का झूठा दिखावा

ईशा और अविनाश की लव स्टोरी के खूब चर्चे हो रहे हैं। अविनाश तो अपना प्यार कन्फेस कर चुके हैं, लेकिन ईशा अभी भी उन्हें लटकाकर चल रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो शो के लिए अविनाश और उनकी फीलिंग्स का इस्तेमाल कर रही हैं। वो तो बस लव एंगल के सहारे आगे बढ़ रही हैं और रही-सही कसर तब पूरी हो गई, जब ईशा का शालीन भनोट के साथ कनेक्शन निकला।

कम वोटिंग

ईशा सिंह के बेघर होने का सबसे बड़ा कारण उन्हें मिलने वाले कम वोट्स हो सकते हैं। दरअसल, शो में विवियन, करण और रजत को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन तीनों की पॉपुलैरिटी के सामने ईशा की पॉपुलैरिटी और गेम दोनों ही कमजोर है और इसकी वजह से वो शो से आउट हो सकती हैं। यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra से पहले Bigg Boss के इन 5 कंटेस्टेंट्स ने दिखाया ओवर कॉन्फिडेंस, फिनाले में टूटा दिल

चालाकी और अच्छाई का नकाब

ईशा सिंह कई बार शो में चालाकी दिखा चुकी हैं, लेकिन उन्हें आखिर में एक्सपोज कर दिया जाता है। ऐसे में वो जो अच्छाई का नकाब पहनकर रखती हैं, वो कई बार उतर चुका है। ईशा को एक ईविल लड़की के तौर पर देखा जा रहा है और उनकी इमेज भी शो से खराब हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---