Dharmendra Religion Change: बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार हुए, जिन्होंने प्यार के खातिर कई कुरबानियां दी. इन्हीं में से एक ये मशहूर अभिनेता भी थे, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए धर्म तक बदल लिया था. उस समय उनकी पहली पत्नी से 24 साल का बेटा भी था. यह कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र और उनके बेटे सन्नी देओल थे.
यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें वर्दी में देखना…’, ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बेटे अहान के लिए लिखा खास नोट
---विज्ञापन---
धर्मेंद्र की पहली शादी
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर एक साधारण महिला थीं. वे घर संभालती थीं. धर्मेंद्र फिल्मों में व्यस्त हो गए. उन्होंने 'शोला और शबनम', 'फूल और पत्थर' जैसी हिट फिल्में दीं. पूरा परिवार खुश था. सन्नी देओल भी बड़े हो रहे थे. वह भी फिल्मों में आना चाहते थे. लेकिन 1970 के दशक में धर्मेंद्र की जिंदगी बदल गई.
---विज्ञापन---
धर्मेंद्र की दूसरी शादी
जब 1970 के दशक में धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. काम के दौरान ही दोनों प्यार में पड़ गए. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एकदूसरे से शादी करना चाहते थे. तभी उनके मन में धर्म परिवर्तन का ख्याल आया.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 17 मिनट की वो फिल्म, जिसने तोड़ा सभी फिल्मों को रिकॉर्ड, किस ओटीटी कर सकते हैं स्ट्रीम?
धर्मेंद्र ने कराया धर्म परिवर्तन
धर्मेंद्र और हेमा का प्यार गहरा था. लेकिन समस्या थी. धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. परिवार टूटना नहीं चाहिए था. हेमा भी शादी करना चाहती थीं. दोनों ने फैसला किया कि धर्म बदलकर शादी करेंगे. 1980 में धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया. उनका नाम दिलावर खान रखा गया. वहीं हेमा का नाम आयशा बी रखा गया. इस्लाम में कई शादियां करने की इजाजत है. इसलिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर एक दूसरे से शादी की.
सन्नी देओल की बढ़ती उम्र
जिस समय धर्मेंद्र की जिंदगी में किसी और औरत ने एंट्री मारी थी, उसी समय सन्नी देओल भी लगभग 24 साल के हो गए थे. लेकिन अपने पिता की दूसरी शादी से पूरा परिवार बिखर गया. हालांकि, धर्मेंद्र के लिए भी यह आसान नहीं था, लेकिन वह हेमा मालिनी से भी बहुत प्यार करते थे. इसीलिए देओल परिवार का यह दौर काफी मुश्किल भरा था.
सन्नी देओल बने बेहतरीन कलाकार
इस घटना के बाद धर्मेंद्र और उनके परिवार के बीच संबंध थोड़े सामान्य हुए. वहीं सन्नी देओल बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर छाने लगे. बता दें, हाल ही में उनकी फिल्म Border 2 रिलीज हुई है, जिसमें उनका एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 8 IMDb रेटिंग वाली अंडररेटेड फिल्म, जिसमें दिखी समाज की सच्चाई; फिर भी ऑस्कर में नहीं बना पाई जगह