Shahrukh Khan Dhoom 4: साल 2023 शाहरुख खान के लिए शानदार साबित हुआ है। इस साल उनकी पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस लूट लिया है। पठान और जवान ने तो बंपर कमाई की है, वहीं डंकी तो अभी भी कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इन सबके बीच अब शाहरुख खान के फैंस के लिए एक और बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब शाहरुख खान धूम की फ्रेंचाइजी #Dhoom4 में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर ट्रेंड चल रहा है और वीडियो व फोटो भी खूब वायरल हो रहे हैं।
क्या है पूरा मसला
शाहरुख खान पठान और जवान दोनों में जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आए हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं। डंकी भले ही जवान और पठान जितनी कमाई तो नहीं कर पाई है, लेकिन लगातार टिकट खिड़की पर सक्रिय है। सालार से क्लैश करने के बाद डंकी सिनेमाघरों में लगी हुई है और फैंस इसे एंजॉय कर रहे हैं। तीनों फिल्मों की बंपर सफलता के बाद अब लोग सच में यह सोच रहे हैं कि क्या शाहरुख खान को धूम 4 में होना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मसला है क्या।
यह भी पढ़ें: करण-अर्जुन से जवान तक Shah Rukh Khan ने दी कई ब्लॉकबस्टर हिट, जानें इन फिल्मों की टोटल कमाई
https://twitter.com/ajubhaisrkian/status/1740069542129500502
शाहरुख के साथ ये सितारे भी दिखे
खबर है कि डंकी के बाद शाहरुख खान साल 2024 में अपनी नई फिल्म का एलान कर सकते हैं। ऐसे में फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि आखिर शाहरुख खान किस फिल्म में नजर आएंगे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड चल रहा है। वीडियोज में फैंस ने शाहरुख की धूम 4 का पूरा टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें शाहरुख खान के अलावा और भी कई बॉलीवुड के सितारे नजर आ रहे हैं। इसमें नयनतारा और रणबीर कपूर का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
लकी रहा साल 2023
शाहरुख खान को अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी आता है। वह अपनी हर फिल्म में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे लोगों के जहन में बस जाते हैं। अब धूम 4 को लेकर भी शाहरुख खान के फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। साल 2018 में आखिरी फिल्म जीरो के बाद पठान के साथ शाहरुख का कमबैक उनके लिए लकी साबित हो रहा है।