TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Drishyam: कोरियन में रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्‍म बनी ‘दृश्‍यम’, कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ ऐलान

Drishyam Franchise Remake To Be In Korea: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी अब विदेश में भी धूम मचाएगी। इस फिल्म का अब कोरियन रीमेक बनने जा रहा हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में इसकी अनाउंसमेंट की गई हैं। वहीं, ये किसी भारतीय फिल्म के लिए बेहद सम्मान की बात […]

Drishyam Franchise Remake To Be In Korea
Drishyam Franchise Remake To Be In Korea: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी अब विदेश में भी धूम मचाएगी। इस फिल्म का अब कोरियन रीमेक बनने जा रहा हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में इसकी अनाउंसमेंट की गई हैं। वहीं, ये किसी भारतीय फिल्म के लिए बेहद सम्मान की बात हैं।

कोरियन भाषा में बनेगा 'दृश्‍यम' का रीमेक

बता दें कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी भारतीय फिल्म का कोरियन भाषा में रीमेक बनेगा। साल 2013 में 'दृश्यम' सबसे पहले मलयालम भाषा में बनाई गई थी। वहीं, इस फिल्म में मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था। इसके साथ ही इस फिल्म को सात भाषाओं में बनाया जा चुका है, जिसमें से तीन विदेशी भाषाएं हैं। इसके साथ ही अब इस फिल्म को 8वीं बार कोरियन भाषा में बनाया जा रहा हैं। [caption id="attachment_241737" align="alignnone" ] Drishyam Franchise Remake To Be In Korea[/caption]

एक्टर सॉन्ग कांग हो एक्टिंग करते आएंगे नजर

बता दें कि 'दृश्यम' का कोरियन भाषा में रीमेक बनेगा इसकी अनाउंसमेंट पैनोरमा स्टूडियोज-एंथोलॉजी स्टूडियोज ने कान फिल्म फेस्टिवल में की हैं। अगर इस फिल्म के एक्टर की बात करें को इस फिल्म में 'पैरासाइट' एक्टर सॉन्ग कांग हो एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर किम जी वून हैं।

साल 2015 में हिंदी में आई थी 'दृश्यम'

अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) साल 2015 में हिंदी में आई थी। वहीं, इस फिल्म को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और ऋषभ चड्ढा ने अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।

2022 में आया था फिल्म का दूसरा पार्ट

वहीं, अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की थी। ये फिल्म 38 करोड़ के बजट में बनी थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 111 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.