TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan के 36 लाख मेडिक्लेम पर डॉक्टर ने उठाए सवाल, कहा- आम आदमी को नहीं मिल सकते इतने पैसे

Saif Ali Khan Mediclaim: बॉलीवुड एक्टर के मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर एक डॉक्टर ने रिएक्ट किया है। साथ ही उसने बीमा कंपनी को लेकर बड़ी बात कही है। एक्टर ने जानलेवा हमला होने के बाद उपचार के लिए मेडिक्लेम किया है।

Saif Ali Khan. File Photo
Doctor Reaction on Saif Ali Khan Mediclaim: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। शख्स ने घर में घुसकर एक्टर पर 6 बार चाकू से हमला किया था। एक्टर इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट लीक हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट के अनुसार, एक्टर ने 35 लाख 95 हजार रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम किया है और इसमें से 25 लाख रुपये अप्रूव भी हो चुके हैं, लेकिन एक डॉक्टर ने एक्टर के मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट देखकर सवाल उठाए हैं। उसने कहा है कि किसी आम आदमी को इतना मेडिक्लेम नहीं मिल सकता।  

बीमा कंपनी कर चुकी है मेडिक्लेम की पुष्टि

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हार्ट सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है, जो एक्टर सैफ अली खान के मेडिक्लेम पेपर्स हैं। इसके अनुसार, एक्टर ने 35.95 लाख रुपये का मेडिक्लेम किया है। इसमें से 25 लाख रुपये कंपनी अप्रूव कर चुकी है। इस डॉक्यूमेंट में एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तारीख 21 जनवरी भी लिखी है। इसके अलावा एक्टर की मेंबर ID, कमरा नंबर और इलाज की डिटेल भी मेंशन है। एक्टर ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से मेडिकल इंश्योरेंस करवाया हुआ है। कंपनी ने भी एक्टर के पॉलिसी होल्डर होने की पुष्टि की और बताया कि एक्टर ने अस्पताल के जरिए कैशलेश प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे मंजूर करते हुए कंपनी ने ट्रीटमेंट शुरू करने के लिए जो अमाउंट चाहिए, वह अप्रूव कर दी है। बाकी रकम फाइनल बिल मिलने के बाद अदा कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें:Saif Ali Khan के हमलावर पर मुंबई पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, भारत का निवासी नहीं है शख्स!

आम आदमी को 5 लाख से ज्यादा नहीं मिलते

डॉक्टर प्रशांत ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा भूपा छोटे अस्पतालों के अनुरोध पर और किसी भी आम आदमी को इस तरह घायल होने पर उपचार के लिए इतना पैसा नहीं देगी। कंपनी आम आदमी के लिए 5 लाख रुपये से अधिक पैसा मंजूर ही नहीं करेगी। सभी 5 स्टार हॉस्पिटल इलाज-उपचार के लिए बहुत ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। मेडिक्लेम कंपनियां भी भुगतान कर रही हैं, लेकिन प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मध्यम वर्ग पीड़ित है। इस मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट पर एक्टर के परिवार और सरकार का रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया कि एक्टर पर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें:कैसे पकड़ा गया Saif Ali Khan पर हमला करने वाला शख्स? पूछताछ में बताएगा उस रात का सच!


Topics:

---विज्ञापन---